Halloween Costume ideas 2015

सैल्युट टीम जोधपुर ब्रेथ बैंक -सोनू सूद

० आशा पटेल ० 

जोधपुर । जनसहभागिता के माध्यम से इतने बड़े सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना सराहनीय है । इस हेतु जोधपुर ब्रेथ बैंक से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र है । मैं उन्हें सैल्युट करता हूँ । प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने यह विचार वर्चुअल समारोह में व्यक्त किये । मौका था जोधपुर ब्रेथ बैंक द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल उदघाटन समारोह का ।

इस बारे में जानकारी देते हुए जोधपुर ब्रेथ बैंक के संचालक मंडल के सदस्य निर्मल गहलोत ने बताया कि ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनों के माध्यम से मरीजों की सेवा कर रहे जोधपुर ब्रेथ बैंक ने महज 20 दिनों के रिकॉर्ड समय में जोधपुर के महात्मा गांधी सरकारी अस्पताल में 50 क्यूबिक मीटर/घंटा , 800 LPM,  क्षमता के ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना की है। इस प्लांट का आज रविवार, 23 मई 2021 को वर्चुअल उद्घाटन समारोह रखा गया। गहलोत ने बताया कि जोधपुर में स्थापित हुआ यह ऑक्सीजन प्लांट किसी सामाजिक संस्था द्वारा जनसहभागिता से स्थापित होने वाला राजस्थान का सबसे बड़ा प्लांट है।इस प्लांट का रखरखाव का पूरा ज़िम्मा भी जोधपुर ब्रेथ बैंक उठायेगा।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए भारत सरकार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर के सानसड गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना एक ऐतिहासिक अवसर है। जोधपुर शहर सेवा , संस्कार , सद्भावना और प्रेम की धरती है । अभी का समय इतना मुश्किलों भरा रहा और यह गर्व की बात है कि सरकार से पहले समाज मदद के लिए पंहुचा है । शेखवात ने कहा कि जोधपुर में सेवा की परंपरा सुदृढ है । भारत में सीमित संसाधन होते हुए भी लोगों ने मिलकर इस मुश्किल घड़ी का सामना किया है और इसी के माध्यम से हम आगे इस पर विजय प्राप्त करेंगे । 

समारोह के अध्यक्षता कर रहे राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने दान दाताओं और सभी भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासनिक मदद भी काबिले तारीफ़ है कि इतने कम समय में यह संकल्पना साकार हो गई। समारोह में उपस्थित जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार ने कहा कि 20 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट की संकल्पना और स्थापना इस संकट के समय में समाज के लिए वरदान है।  उन्होंने ब्रेथ बैंक के निर्मल गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जोधपुर के भामाशाओं से आगे होकर बातचीत कर के जो यह कार्य किया है यह तारीफ के काबिल है और एक दूसरे के सहयोगी बन जिस तरह समाज की सेवा कर रहे है उससे यह संकट जल्द ही दूर हो जाएगा।  

इस अवसर पर उपस्थित रामद्वारा के संत रामप्रसाद महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अच्छी सोच और नेक कार्य करने वाले भामाशाहों ने एक दूसरे से प्रेरणा ली और प्रेरणा दी है।  नेक कार्यों में पैसे सदुपयोग करना आमदनी का शुद्धिकरण होता है। यह भावना सभी मे होनी चाहिए। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पर खुशी जताते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि जोधपुर ब्रीथ बैंक भविष्य में भी इसी प्रकार समाजोपयोगी कार्य जारी रखेगी । समारोह में उपस्थित जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर विनीता सेठ ने कहा कि निर्मल गहलोत व् जोधपुर ब्रेथ बैंक टीम से जुड़े समस्त भामाशाहों को जोधपुर को जो ये सौगात दी है उसे शहर की जनता हमेशा याद रखेगी ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित सोनू सूद  ने कहा कि आज वो यहाँ से बहुत कुछ सीख कर जा रहे है।  मुंबई ने उन्हें फ़िल्मी हीरों बनाया और कोरोना के समय उन्हें रियल लाइफ हीरो बनाया है।   प्रोफेशन से दूर जब लोगों को घर पहुचायां , नौकरी लगवाई , दवाइयाँ उन लोगों तक पहुंचाई जिन्हें वो जानते भी नहीं है , तो दुआओं का काफ़िला अपने साथ पाया और उस जिंदगी ने बहुत सुकून दिया। ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल अवलोकन किया सोनू सूद ने और बताया की सेवा की प्रेरणा उन्हें अपने माता मिली।  उनके पापा की कपड़ों की दूकान थी और वो छुट्टी  के दिन उनके साथ गरीब लोगो के लिए लंगर लगते थे।  सोनू ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें जोधपुर  का खाना बहुत पसंद है यहाँ आने का  मिलेगा तो जरूर वो जोधपुर ब्रेथ बैंक की टीम से मुलाक़ात करेंगे।

कोविड के मृतकों का सर्वाधिक अंतिम संस्कार कर इस कठिन समय में साहस की मिसाल पेश करने वाले दो व्यक्तित्वों , मुकेश गोदावत और नवीन पुरोहित,  ने इस ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उदघाटन किया । व पंडित राजेश दवे ने पूजा अर्चना की  एमजीएच की अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा ने दोनों का साफा पहनाकर अभिनंदन किया । इस अवसर पर डॉ बेहरा द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने वाले इंजीनियरों हरी सिंह,सुरेन्द्र सिंह,गजेन्द्र शर्मा का भी सम्मान किया गया

अपने उद्बोधन में सोनू सूद ने सभी भामशाहों को पूर्ण तन्मयता से सेवा कार्यों को जारी रखने का आह्वान किया । सोनू सूद ने कहा कि आपके सेवा कार्य को बाधित करने के लिए चार हथियार का इस्तेमाल पापी करेंगे । ये हथियार हैं - उपेक्षा, निंदा, हत्या और श्रद्धा। लेकिन आपको घबराना नहीं है । उनकी इस बात ने सभी को भाव विभोर कर दिया । इस वर्चुअल समारोह से देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग जुड़े । यूट्यूब , फेसबुक , इंस्टाग्राम ,ज़ूम एप सहित सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर दो लाख उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया ।  सोनू सूद व निर्मल गहलोत के उदबोधन पर हजारों की संख्या में कमेंट भी आए।

पूरे शहर को नेचुरल ब्रीथ बैंक बना देंगे इस अवसर पर जोधपुर ब्रीथ बैंक संचालक मंडल के श्रीपाल लोढा और विष्णु गोयल,हरीश अग्रवाल,बलवीर जैन,सुरेश गांधी,अशोक पँवार,तरुण गहलोत ने यह संकल्प व्यक्त किया कि आगामी 1 वर्ष में एक लाख से अधिक पेड़ लगाकर पूरे जोधपुर शहर को नैसर्गिक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का प्रयास ब्रीथ बैंक द्वारा किया जाएगा।  इससे पूरा शहर अपने आप में एक ऑक्सीजन बैंक बन जाएगा । समारोह संचालन निर्मल गहलोत व राकेश चौहान ने किया । सुरेश गांधी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget