Halloween Costume ideas 2015

जन कला साहित्य मंच संस्था द्वारा लोगों को खाद्य सामग्री,मास्क की मदद की गई

० आशा पटेल ० 

जयपुर -कोरोना जनहित महामारी ने देश में लाखों लोगों के जीवन को मौत के आगोश में ले लिया है लाखों महिलाएं वैधव्यता का दंश झेलने को अभिशप्त हो गई है तो लाखों बच्चे अनाथ हो गए हैं| कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर और भी अधिक वीभत्स एवं भयावह है जिससे लोग तड़प तड़प कर अपनी जान गवा रहे हैं तो दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी व चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में लोगों की सांसे टूट रही है|
इसके अलावा करोड़ों गरीब एवं अभावग्रस्त लोग जीवन यापन का संकट झेल रहे हैं दाने दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं ऐसे लोगों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं यदि हम सब मिलकर मन से मदद करें तो इस महामारी से पीड़ित लोगों के लिए जीवनदायी हो सकता है कहीं पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था से प्राण बचाए जा सकते हैं तो कहीं पर भोजन खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर भूख से बिलखते बच्चों को सहारा दिया जा सकता है इस पुनीत कार्य मैं छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सहयोग पीड़ितों के लिए वरदान साबित हो सकता है|

जन कला साहित्य मंच संस्था द्वारा गत वर्ष भी लगभग 200000 से अधिक लोगों को भोजन खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर आदि से कोरोना पीड़ितों की मदद की गई थी|संस्था ने अन्य सहयोगी संस्थाओं में एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना के मौजूदा संकट से लड़ने के लिए यथासंभव मदद करने का बीड़ा उठाया है|

जिसके अंतर्गत कोविड-19 राहत अभियान 2021 की 2 मई से शुरुआत की गई है| जिसमें निम्नानुसार राहत प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही हैं – *कोविड मरीज के अटेंडेंट ,होम क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन में रह रहे परिवारों तथा दिहाड़ी मजदूरी पर काम कर रहे हैं परिवारों को भोजन के पैकेट व खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।
*ऑक्सीजन, वेंटीलेटर व बैड की आवश्यकता वाले मरीजों की जरूरत की पूर्ति में सहयोग करना। *कोरोना से बचने के लिए सामाजिक सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करना तथा गरीब परिवारों को मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन आदि उपलब्ध करवाना।

इस घड़ी में आपका छोटा सा सहयोग भी महामारी से जूझते परिवारों को राहत प्रदान कर सकता है उन्हें जिंदगी की एक नई किरण दिखा सकता है भूख से बिलखते बच्चों और उनके परिवारों को जीने का सहारा प्रदान कर सकता है आइए हम सब मिलकर संकट की इस घड़ी में अपना योगदान दें और किसी को जीवन देने के पुण्यदाई कार्य में सहयोग प्रदान करें।उनके परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन का संचालन करना। जिन के मोबाइल नंबर 96940 91001/982 801 5081/9828321098 है

इस अभियान में आपका सहयोग वित्तीय सहयोग राशन सामग्री एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के रूप में हो सकता है सहयोग हेतु हेल्पलाइन 96940 91001 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं हमारी छोटी सी मदद एक परिवार को जिंदगी प्रदान कर सकती है निवेदक (कमल किशोर) (डॉक्टर सतीश गुप्ता) (सुधा शर्मा)
(दक्षा पाराशर डायरेक्टर अपना घर मानसरोवर) जन कला साहित्य मंच संस्था ,लाइफ मेडिकेयर हेल्प लाइन सोसायटी , उत्कर्ष संस्थान निवेदक 1 भोजन , खाद्य सामग्री हेतु हेल्पलाइन नंबर -9694091001 2. मेडिकल, हॉस्पिटल, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, सेनाटाइजेशन आदि की आवश्यकता हेतु हेल्पलाइन नंबर -9414241725 हैं

अभियान में आप सहयोग हेतु नंबर 9828015081पर वाटसअप, फोन करके या sms भेजकर आप सहयोग हेतु संदेश भेज सकते है अभियान हेतु आपकी दी गई राशि सहयोग वह राशि इनकम टैक्स की धारा 80जी के अंतर्गत छूट प्राप्त होगी
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget