० नूरुद्दीन अंसारी ०
नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी के खिलाफ़ लड़ाई के दौरान, देश ऑक्सीजन की ज़बरदस्त कमी से जूझ रहा है, ऐसे में लोरिआल ने ऑक्सीजन जनरेटर, लिक्विड ऑक्सीजन कंटेनर और स्पेशलाइज़्ड रेस्पीरेटर उपलब्ध कराने के लिए फ्रांस सरकार की पहल को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की है। इसके अलावा लोरिआल देश में क्रिटिकल ऑक्सीजन उपकरण, मेडिकल सप्लाई, भोजन, शिक्षा एवं हाइजीन किट्स उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रहा है जिनमें गिवइंडिया, युनाईटेड वे मुंबई, हेमकुंट फाउन्डेशन, एक्शनऐड एसोसिएशन, द अक्षय पात्रा फाउन्डेशन आदि शामिल हैं।
लोरिआल महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब में अस्पतालों को ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर और सिलिंडर मुहैया कराएगा तथा सरकारी अस्पतालों, पुलिस बलों, नगर निगमों और महामारी के खिलाफ़ लड़ रहे फ्रंटलाइन कर्मचारियों को सैनिटाइज़र्स की 100,000 से अधिक युनिट्स वितरित करेगा। हम तकरीबन 2000 नर्सों को केयर पैकेज भी देंगे, जो बहुत से लोगों की देखभाल कर रहे हैं और आज उनके परिवार के सदस्य की तरह बन चुके हैं।
स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गए हैं, ऐसे में गरीब समुदायों के बच्चे स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा एवं भोजन से भी वंचित हो गए हैं। उनकी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लोरिआल ने 4000 भोजन एवं शिक्षा किट उपलब्ध कराने हेतु अक्षय पात्रा फाउन्डेशन के साथ भी साझेदारी की है। महिलाएं समाज के उन वर्गों में से एक हैं, जिन पर महामारी का सबसे गंभीर असर हुआ है, इसको ध्यान में रखते हुए लोरिआल उन्हें आजीविका प्रशिक्षण एवं ज़रूरी सुविधाओं में सहयोग प्रदान करने हेतु एक्शन ऐड इंडिया के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि उनकी आजीविका दोबारा शुरू करने में उनकी मदद हो और उन्हें सशक्त बनाया जा सके।
अमित जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, लोरिआल इंडिया ने कहा, ‘‘महामारी की दूसरी लहर की गंभीरता से हम बेहद चिंतित हैं और इस संकट के खिलाफ़ देश की लड़ाई में सहयोग प्रदान करने हेतु सरकार एवं अपने एनजीओ साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ लोरिआल के कर्मचारी भी फंडरेज़िंग प्लेटफॉर्म गिव इंडिया के माध्यम से अपनी इच्छानुसार एनजीओ के कोविड राहत कोष में योगदान देंगे।
एक टिप्पणी भेजें