Halloween Costume ideas 2015

जयपुर के ईशान हर्ष बने कोलंबस इंटरनेशनल फ़िल्म एंड एनीमेशन फेस्टिवल,अमेरिका के जूरी मेंबर

० आशा पटेल ० 

जयपुर  : जयपुर के यंग फ़िल्म डायरेक्टर और एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रथम वर्ष के छात्र ईशान हर्ष हाल ही हुए ऑनलाइन आयोजित कोलंबस इंटरनेशनल फ़िल्म एंड एनीमेशन फेस्टिवल, 2021 के जूरी बोर्ड में शामिल हुए। यह फ़िल्म फेस्टिवल अमेरिका का पहला और सबसे पुराना फिल्म फेस्टिवल है, जिसका अस्तित्व 1952 से है । कोलंबस इंटरनेशनल फिल्म + एनिमेशन फेस्टिवल एक कोलंबस, ओहियो, अमेरिका का वार्षिक फिल्म फेस्टिवल है जिसे शिक्षा और संचार के सभी रूपों में फिल्म और वीडियो के उपयोग को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।

इस वर्ष कोलंबस इंटरनेशनल फिल्म + एनिमेशन फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन और पॉप-अप ड्राइव-इन , सीओटो ऑडुबोन पार्क में कोलंबस, ओहियो में आयोजित हुआ। इस फ़िल्म फेस्टिवल में डॉक्यूमेंटरी , एनीमेशन, शॉर्ट फिल्म, स्टूडेंट फिल्म एव इंटरनेशनल फिल्म जैसी श्रेणियां शामिल थी।

ईशान हर्ष जयपुर के एक युवा फ़िल्म निर्देशक है जिनकी शॉर्ट फिल्मों का चयन अब तक दुनिया भर के 18  से अधिक फिल्म फेस्टिवलों में हो चूका है और कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ईशान रील यूथ फिल्म फेस्टिवल, कनाडा के लिए 2019 और 2020 संस्करण में यूथ जूरर भी रह चुके है। ईशान इंडियन डाक्यूमेंट्री प्रोडूसर्स एसोसिएशन के सदस्य है और इंडियन फिल्म मेकर्स एसोसिएशन, राजस्थान के स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर भी हैं।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget