Halloween Costume ideas 2015

काँच सा मन और उठो आसमान छू लें लोकार्पित


० संवाददाता द्वारा ० 

गुरुग्राम - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वावलंबन ट्रस्ट एवं जे.सी.बोस विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में वाईएमसीए सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती राजश्री सिंह, आई जी, गुरुग्राम थीं व  विशिष्ट अतिथियों के रूप में फरीदाबाद जिले के अनेक गण्यमान्य व्यक्ति व स्वावलंबन ट्रस्ट के संरक्षक मंडल के सदस्य उपस्थित थे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं संस्था के अभिभावक एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रसिद्ध लेखिका  सुदर्शन रत्नाकर के महिला केंद्रित काव्य संग्रह “उठो आसमान छू लें! और पूर्व राजनयिक व लेखिका श्रीमती भावना सक्सैना के हाइकु संग्रह “काँच-सा मन” का लोकार्पण किया गया। यह हाइकु-संग्रह हरियाणा साहित्य अकादमी के सौजन्य से प्रकाशित हुआ है और 405 हाइकुओं का संग्रह है। गौरतलब है कि हाइकु एक जापानी छंद है जिसमें पाँच सात पाँच के क्रम में तीन पंक्तियाँ होती हैं व हर पंक्ति का अपना अलग अर्थ होता है। 

इस अवसर पर सुदर्शन रत्नाकर को समाज के प्रति उनके साहित्यिक देय और भावना सक्सैना को स्वालंबन ट्रस्ट के साहित्यिक कार्यों में उनके द्वारा किए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget