Halloween Costume ideas 2015

"वरिष्ठ नागरिकों की" खूब मची होरी"

0 संवाददाता द्वारा 0 

फरीदाबाद -वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच हरियाणा इकाई की  मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन  इस बार वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच फरीदाबाद इकाई द्वारा  किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीणा अग्रवाल (राष्ट्रीय संरक्षक ,वरि.ना.का.मंच)द्वारा की गई । मुख्य अतिथि के पद पर आमंत्रित थे, राजेन्द्र निगम  'राज'( राष्ट्रीय सलाहकार वरि.ना.का.मंच)। 

 विशिष्ट अतिथि के पद के लिए आमंत्रित की गईं डॉ. प्रणव भारती(प्रदेश अध्यक्ष गुजरात, वरि.ना. का. मंच )और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ०दुर्गा सिन्हा' उदार'(संरक्षक ,हरियाणा प्रांत व. ना. का. मंच) ,डॉ० शुभ तनेजा (अध्यक्ष ,हरियाणा प्रांत व. ना. का. मंच) आमंत्रित थी । कार्यक्रम का सुन्दर व सहज संचालन डॉ० वंदना शर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरियाणा प्रांत वरि.ना.का.मंच)  ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती स्तुति ऋतु गुप्ता (अध्यक्ष, फरीदाबाद इकाई व. ना. का. मंच) से हुआ। 

 गोष्ठी को अविस्मरणीय गोष्ठी बनाया इन दिग्गज कवि व कवयित्रियों की सुंदर, मनभावन पंक्तियों व ओजस्वी आवाज ने। ए .डी. अरोरा (कुछ लिखने को मन करता है...) , एस पी विरेन्द्र सिंह ( हो रहा साकार स्वप्न..), सुजीत कुमार (बनाते महल चौबारे.. ‌) , नरेद्र शर्मा  'खामोश'( महासचिव गुरूग्राम  इकाई वरि.ना.का.मंच) खूब मची होरी...,  सुरेंद्र मनचंदा (होली-होली आई ये...), इन्दू 'राज' निगम (अजब मौसम सुहाना...) ,डॉ वंदना शर्मा (वरि.उपाध्यक्ष वरि.ना.का.मंच)बढ़ रहा अधर्म तो..., रितु गुप्ता(पग-पग पसरा जघन्य...), शकुंतला मित्तल (ऐसा रंग लगाना...), पी.पी.शर्मा(साँसों के चलते... ) ,डॉ०प्रणव भारती जी( चिंदी-चिंदी समय की कतरन...), डॉ०  शुभ तनेजा (एक बार ऐसा हुआ....), डॉ० दुर्गा सिन्हा 'उदार'(संरक्षक, हरियाणा प्रांत व. ना. का. मंच) होली रंग मत डारो... राजेन्द्र निगम 'राज'(राष्ट्रीय सलाहकार ,व. ना. का. मंच) यह प्यार का सौदा.... और अंत में वीणा अग्रवाल (राष्ट्रीय संरक्षक व.ना.का. मंच) मात-पिता जैसा निर्मल...  की गोष्ठी को चार चाँद लगाती, होली की उमंग और उल्लास से भरी पंक्तियों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

 सभी उपस्थित हुए कवि और कवयित्रियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में डॉ० वंदना शर्मा ने सभी रचनाकारों का उनकी उपस्थिति दर्ज़ कराने व गोष्ठी को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। वीणा अग्रवाल ने गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी, सभी रचनाओं को सराहा, जिससे सभी उपस्थित वरिष्ठ जनों का हौसला बुलंद हुआ।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget