Halloween Costume ideas 2015

पानी की 0% बर्बादी व बिना बिजली के आरओ

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली -अंतरर्राष्ट्रीय विश्व जल दिवस के रूप में कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर सांसद श्याम सुन्दर यादव के आतिथ्य में किया गया । उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र सिंह चौहान को शुभकामनाएं देते हुए 0%मेन्टेनेन्श बाले  आरओ को समाज के लिए बरदान साबित का  चौहान कोआशीर्वाद दिया एवं पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया ।  विशिष्ट अतिथि पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक नवनीत कुमार राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए  चौहान को जुझारू एवं नये नये बिचारधारा व जिज्ञासु प्रवृत्ति का ब्यक्ति बताया । 


डायरेक्टर आर्मी रेणुका त्यागी जी ने आरओ को सफल होने की शुभकामनाएं दी , लोकसभा सीनियर एंकर मनोज वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विश्व जल दिवस पावन पर्व पर 0%मेन्टेनेन्श व बिज़ली मुक्त बाले आरओ को सफल होने की बधाई दी तथा एक नई दिशा बताया ।,डाॅ आनंदेश्वर पांडेय ट्रेजरार इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन,जगनमोहन चेयरमैन एजूकेशन, तथा मंच का कुशल संचालन एड•श्रीकान्त शर्मा स्पष्ट आवाज ने किया ।आये हुए अतिथियों का शैलेन्द्र सिंह चौहान ने फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । सौरभ सिंह चन्देल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विना बिजली व 0%बर्बादी बाले आरओ के बारें में जानकारी दी व अवगत कराया ।इसके बाद कार्यक्रम का सुचारू रूप से आरंभ किया गया ।


संयोजक व मानव जीव जंतु अपराध नियंत्रण के सीएमडी शैलेंद्र सिंह अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हमारा भारत सदैव अग्रणी रहा है प्रकृति और पर्यावरण के लिए वरदान साबित होने वाले एक ऐसे इकोफ्रैंडली फ्रेंडली आरओ सिस्टम का आविष्कार शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया है  जो बिना बिजली और बिना पानी की बर्बादी के आविष्कार किया गया है कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज उन्होंने अपने आविष्कार को अर्थ व ईको फ्रेंडली आरओ सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का नाम देते हुए अपने दो मॉडल को लॉन्च किया है । 

इन आरोपों में खास बात यह है कि यह पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली है ।इसमें बिजली की आवश्यकता नहीं होती है । और यह आरोप पानी की 0% बर्बादी करता है। साथ ही यह जीरो मेंटेनेंस कस्टमर के लिए जीरो मेंटिनेस कॉस्ट पर है ।और इसमें प्लास्टिक को कम से कम इस्तेमाल किया गया है । यह पूर्ण रूप से एसएस और कॉपर में निर्मित किया गया है । कार्यक्रम में उपस्थित बरिष्ठ पत्रकार पीटीआई मनोहर सिंह ,जयबीर सिंह चौहान, ज्योति सिंह,स्मृता सचान,मोनिका गर्ग, संदीप यादव,मनीष यादव,तथा अन्य सैकड़ो साथी उपस्थित रहे ।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget