० आशा पटेल ०
जयपुर । नेट थिएट के कार्यक्रम की श्रंखला में युवा धवुपद गायक डॉक्टर श्याम सुंदर शर्मा का धवुपद का कार्यक्रम आयोजित किया गया । नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा शर्मा राजू ने बताया कि सुप्रसिद्ध ध्रुवपदाचार्य प लक्ष्मण भट्ट तैलंग व विदुषी डॉ मधु भट्ट तैलंग के शिष्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा ने कार्यक्रम का आरम्भ राग यमन में अलापचारी व पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग द्वारा रचित चौताल मे निबद्ध रचना - जय जय जग जननि देवी से किया।
इसके पश्चात सूल ताल में निबद्ध जोगी महादेव को पूर्ण मनोयोग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे विदुषी डॉ मधु भट्ट तैलंग द्वारा राग भैरवी में रचित तुम बृह्मा हम आत्मा के गायन से कार्यक्रम का समापन किया।डॉ श्याम सुंदर के गायन में ध्रुवपद की मींड, गमक ,स्वर लगाव बहुत ही स्तरीय व मनमोहक था।
डॉ शर्मा के साथ पखावज पर युवा पखावज वादक ऐश्वर्य आर्य ने सधी हुई संगत की।तानपुरे पर श्री प्रदीप टांक ने संगत की । कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध धुवपद गायक डॉ मधु भट्ट तैलंग उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन गुरमिंदर सिंह पुरी रोमी ने किया । मंच व्यवस्था डॉ मुकेश कुमार सैनी, अंकित नोनू ,जितेश शर्मा की रही। साउंड अंकुश और तुषार तथा लाइट अंकित और सौरभ की रही
एक टिप्पणी भेजें