जयपुर, स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता की एक समृद्ध विरासत के साथ आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने गरिमापूर्ण तरीके से श्री पी. डी. अग्रवाल (पीडी जी) की जन्मशती मनाई और एसडी गुप्ता स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (एसडीजी-एसपीएच) का ब्रोशर जारी किया। इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी से संबद्ध गणमान्य लोगों ने छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए स्व. श्री पी. डी. अग्रवाल के विजन और मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उनके विजन के अनुरूप आईआईएचएमआर ने स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के तहत डिजिटल युग में स्वास्थ्य सेवा की फिर से कल्पना करते हुए एक नया पाठ्यक्रम पेश किया। देशभर में सक्षम हेल्थकेयर पेशेवरों की एक पूरी पीढ़ी को विकसित करने और देश में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित परिदृश्य को नए सिरे से रचने के लिए एसडी गुप्ता स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करेगा, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकेंगे। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के बारे में एडवांस नाॅलेज प्रदान करेगा और टीचिंग, ट्रेनिंग और रिसर्च के माध्यम से जनसंख्या स्वास्थ्य और सभी लोगों के लिए कल्याण को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।
आईआईएचएमआर के संस्थापक-ट्रस्टी डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा, ‘‘सत्य और भलाई के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ स्वर्गीय श्री पी. डी. अग्रवाल ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों का प्यार और विश्वास हासिल किया। वे अपनी निष्पक्षता, उदारता, परोपकारिता, दृढ़ निश्चय और उत्कृष्टता के लिए पहचाने जाते थे। वे समाज के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत रहे हंै। उनके दूरदर्शी विचारों के कारण आईआईएचएमआर ग्रुप लाॅजिस्टिक्स, सप्लाई चेन और हैल्थकेयर के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।‘‘
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन, डॉ. एस. डी. गुप्ता ने कहा, ‘‘श्री पी. डी. अग्रवाल जी का एक मिशन यह भी था कि देश में, खास तौर पर ग्रामीण और शहरी इलाकों में, अशिक्षा को खत्म किया जाए और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाए। उनके सपनों को आगे बढ़ाते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी एक स्वस्थ राष्ट्र और इसके नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिहाज से सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के ब्रोशर को जारी करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है। चूंकि स्वास्थ्य सेवा का भविष्य डिजिटल टैक्नोलाॅजी की दिशा में नजर आ रहा है,
इसलिए आईआईएचएमआर ने डिजिटल युग में स्वास्थ्य सेवा की फिर से कल्पना करते हुए नए अवसरों को हासिल करने का प्रयास किया है।‘‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन के महत्व, दायरे और उद्देश्य के बारे में लोगों को समझाने में हमें लगभग 15 साल लग गए। यह हमारा कर्तव्य है कि हम दुनिया को निरंतर शिक्षित करें और वर्ष 2021 में भी इस प्रयास को जारी रखें। इसी सिलसिले में ‘द कॉन्सेप्ट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट‘ विषय पर एक किताब लाॅन्च की जाएगी, जिसमें मुख्यधारा के समाज में एक स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित विविध पहलुओं को पेश किया जाएगा।‘‘
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रेसीडेंट (कार्यवाहक) प्रो. पी. आर. सोडानी ने कहा, ‘‘एसडी गुप्ता स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (एसडीजी-एसपीएच) का ब्रोशर जारी करना मेरे लिए बहुत खुशी और सौभाग्य की बात है। खास बात यह है कि हमने वर्षों से चली आ रही एक आवश्यकता को समझा है और देश के भीतर सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रतिभावान लोगों को तैयार करने का बीड़ा उठाया है। हम छात्रों के लिए विश्व स्तर की शिक्षा और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि हम और हमारा राष्ट्र स्वस्थ और समृद्ध हो सके।‘‘
एक टिप्पणी भेजें