Halloween Costume ideas 2015

सर्दी मे जरूरत मंदो की मदद पुण्य का काम : अब्दुल रहमान

० इरफ़ान राही ० 

नयी दिल्ली - उत्तर पूर्वी जिले के ब्रह्मपुरी इलाके मे हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (MREC ) व् सौफिया एन. जी ओ. ने मिलकर जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किये जिसमे सीलमपुर विधानसभा के विधायक अब्दुल रेहमान मुख्य अतिथि व् अनिल जैन (समाज सेवक), नौशाद अली (RWA गौतम विहार ) आसिफ सैफी, अनीश मालिक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे

इस मोके पर विधायक अब्दुल रेहमान ने कहा कि जरूरतमंदो की जरूरत को समझना व् उस पर काम करना सोफिया संस्था का हमेशा से काम रही है और आज हमदर्द जैसी बड़ी संस्था के साथ मिलकर सर्दी से राहत अभियान चला कर जरूरत मंदो को इस घनी सर्दी मे कम्बल देना बहुत ही पुण्य का काम है इस देश मे जब तक अच्छी संस्थाएं रहेंगे तब तक गरीब व् जरूरतमंदो को मदद मिलती रहेगी मै व् मेरी पूरी टीम हमेशा आपके साथ है व् इस क्षेत्र मे जब भी किसी को जरूरत हो तुरंत संपर्क करे सभी की समस्यायों को हल किया जायेगा

अनिल जैन ने कहा कि सोफिया महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए अलग अलग तरह के फ्री कोर्स करवाकर उन्हें रोजगार से जोड़ती है और उनकी हर तरह से मदद करती है पिछले 10 सालों मे करीब पांच हजार से ज्यादा महिलाओं व् लड़कियों के इनके 8 सेंटरों से ट्रेनिंग लेकर अपना काम करके अपनी जीविका चला रही है जो अपने आप मे बड़ी बात है सोफिया महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना व् घरेलु हिंसा पीड़ित महिलों की दिल्ली महिला आयोग के महिला पंचायत के जरिये उनके घरों को पिछले 10 सालों से बसा रही है

संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के साथ मिलकर उन सभी जरूरत मंदो तक पहुंचना है जहाँ तक सुविधायें नहीं पहुँच पाती है इस महामारी के समय मे लोगो के रोजगार चले जाने के बाद आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गयी है व् दो वक्त का खाना भी मुश्किल से जुटा पा रहे है ऐसे मे गरम कपडे लेना या कम्बल लेना नामुमकिन है ऐसे मे ठण्ड से लोगो व् बच्चों को बचाना संस्था की व् हर एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी है सोफिया संस्था उसी जिम्मेदारी को निभा रही है मशहूर शायर दानिश अय्यूबी ने प्रोगाम का सञ्चालन किया

इस मोके पर अहमद नदीम , रुबिया (महिला पंचायत कोऑर्डिनेटर ), सीमा, डोली , शगुफ्ता, शमा , जोगिन्दर, अनीश मालिक व् सलीम आदि मौजूद रहे  उत्तर पूर्वी जिले के ब्रह्मपुरी इलाके मे हमदर्द नेशनल फाउंडेशन (MREC ) व् सौफिया एन. जी ओ. ने मिलकर जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किये जिसमे सीलमपुर विधानसभा के विधायक अब्दुल रेहमान मुख्य अतिथि व् अनिल जैन(समाज सेवक), नौशाद अली (RWA गौतम विहार ) आसिफ सैफी विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे

इस मोके पर विधायक अब्दुल रेहमान ने कहा कि जरूरतमंदो की जरूरत को समझना व् उस पर काम करना सोफिया संस्था का हमेशा से काम रही है और आज हमदर्द जैसी बड़ी संस्था के साथ मिलकर सर्दी से राहत अभियान चला कर जरूरत मंदो को इस घनी सर्दी मे कम्बल देना बहुत ही पुन्न का काम है इस देश मे जब तक अच्छी संस्थाएं रहेंगे तब तक गरीब व् जरूरतमंदो को मदद मिलती रहेगी मै व् मेरी पूरी टीम हमेशा आपके साथ है व् इस क्षेत्र मे जब भी किसी को जरूरत हो तुरंत संपर्क करे सभी की समस्यायों को हल किया जायेगा
अनिल जैन ने कहा कि सोफिया महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए अलग अलग तरह के फ्री कोर्स करवाकर उन्हें रोजगार से जोड़ती है और उनकी हर तरह से मदद करती है पिछले 10 सालों मे करीब पांच हजार से ज्यादा महिलाओं व् लड़कियों के इनके 8 सेंटरों से ट्रेनिंग लेकर अपना काम करके अपनी जीविका चला रही है जो अपने आप मे बड़ी बात है सोफिया महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना व् घरेलु हिंसा पीड़ित महिलों की दिल्ली महिला आयोग के महिला पंचायत के जरिये उनके घरों को पिछले 10 सालों से बसा रही है

संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के साथ मिलकर उन सभी जरूरत मंदो तक पहुंचना है जहाँ तक सुविधायें नहीं पहुँच पाती है इस महामारी के समय मे लोगो के रोजगार चले जाने के बाद आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गयी है व् दो वक्त का खाना भी मुश्किल से जुटा पा रहे है ऐसे मे गरम कपडे लेना या कम्बल लेना नामुमकिन है ऐसे मे ठण्ड से लोगो व् बच्चों को बचाना संस्था की व् हर एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेदारी है सोफिया संस्था उसी जिम्मेदारी को निभा रही है मशहूर शायर दानिश अय्यूबी ने प्रोगाम का सञ्चालन किया इस मोके पर अहमद नदीम , रुबिया (महिला पंचायत कोऑर्डिनेटर ), सीमा, डोली , शगुफ्ता, शमा , जोगिन्दर, अनीश मालिक व् सलीम आदि मौजूद रहे
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget