० आशा पटेल ०
राजस्थान -तरुण आश्रम भीकमपुरा में आयोजित महिला सम्मेलन की महिलाओं ने जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ,हरियाणा के राजकुमार सागवान, मेवात से इब्राहम खान , मध्यप्रदेश से पारस प्रताप सिंह को किसान कानूनी साक्षरता यात्रा का शुभारंभ करते हुए, बिदाई दी और कहा कि काले कानूनों को रद्द काराने के लिए हम देश भर की महिलाओं की तरफ से समर्थन देना और देश भर के किसानों व महिलाओं पर जो दुष्प्रभाव होगा, उसकी चेतना जगाने का काम जब तक यह आंदोलन चले तब तक करते रहे। हम सब किसान आंदोलन के साथ है, जीत होने तक लड़ते रहेंगे।
महिलाओं का यह संदेश लेकर राष्ट्रीय जल बिरादरी की टीम ने वहां से प्रस्थान किया।
इस यात्रा का सबसे पहला पड़ाव पावटा कस्वे में पहुंची , जहां पर जलबिरादरी के नितेंद्र मानव के साथ क्षेत्र के युवाओं ने किसान आंदोलन में सभा का आयोजन किया। इसके बाद यहां के युवा साथी यात्रा के साथ चले।
इसके बाद यात्रा कोटपुतली पहुंची । यहां राजस्थान सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने यात्रा का स्वागत किया और क्षेत्र के किसानों के साथ बात चीत हुई। सभी ने इस आंदोलन में जुटने का संकल्प सुनाया। यहां से होते हुई यात्रा शाहजहां बॉर्डर पर किसान आंदोलन समर्थन धरना स्थल पर पहुंची। जहां यात्रा का स्वागत योगेन्द्र यादव ने किया और यात्रा का समर्थन स्वीकार किया।
एक टिप्पणी भेजें