० संवाददाता आशा पटेल ०
जयपुर - निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने बताया कि निर्भया स्क्वायड के द्वारा सांता परेड का आयोजन हुआ। क्रिसमस के शुभ अवस पर सेंट एंड्रयूज चर्च चांदपोल पर... एवं अन्य चर्चों में संपूर्ण.... भारत देश की जनता के लिए .....कोरोना से बचाव के लिए..... निर्भया स्क्वायड के द्वारा प्रार्थना के ,साथ ही सांता के द्वारा "कोरोना भगाओ... मास्क अपनाओ" "पुलिस के जुर्माना से बचाव के नहीं .....अपने बचाव के लिए मास्क लगाएं " " मास्क गले में या थोड़ी में पहनने के लिए नहीं है.... मास्क.... मास्क की जगह यानी मुंह पर ही लगाएं ""2 गज की दूरी.... है जरूरी " इस प्रकार का संदेश दिया सांता चर्च पर साथ ही सांता परेड भी आयोजित की गई।
महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध एवं बाल शोषण के विरुद्ध बुजुर्गों के ऊपर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध..... जन जागृति लाने के लिए.. सांता बनकर जयपुर पुलिस की... निर्भया स्क्वायड अर्थात सारी महिला कर्मी सड़कों पर फ्लैग मार्च किया ....
जयपुर के मुख्य स्थलों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र तक फ्लैग मार्च किया गया ... कच्ची बस्ती के रहने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें गिफ्ट एवं चॉकलेट वितरित की गई .... महिलाओं को एवं बुजुर्गों को उनके कानून व अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई .... हेल्पलाइन के बारे में भी बताया गया ...आवाज कार्यक्रम के तहत ....साथ ही जगह जगह जयपुर की जनता को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें