० संवाददाता आशा पटेल ०
जयपुर - पत्रकार अभिषेक सोनी जिन पर 8 दिसंबर 2020 को मानसरोवर थाना क्षेत्र में हमला किया गया था। उनकी s.m.s. ट्रॉमा हॉस्पिटल में मौत हो गई है। 8 दिसम्बर की रात अभिषेक सोनी पर हुआ जान लेवा हमला हुआ ,15 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद, उनकी मृत्यु का दुखद समाचार मिला,
इसी तरह से सन्नी आत्रेय को acp Mansarover sanjiv Chaudhari के नाम से धमकी मिली,,राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ फोटोग्राफर गिरधारी पालीवाल जो कुछ समय पहले रिटायर हो चुके हैं उन पर पेट्रोल पंप वालों ने हमला कर दिया दांत तोड़ दिए,हमारे ही साथी अपने को उच्च श्रेणी का पत्रकार समझ दूसरे की निम्न श्रेंणी क्यों तय कर रहा है,समझ से परे,
जबकि ज्यादा प्रसारित होने चैनल,तथाकथित बड़े चैनल,,व बडे प्रिंट मीडिया हाउसेस के पत्रकार, झूठी शान में क्यों जी रहे हैं, यह भी समझ से परे है,आप अपने साथी पत्रकारों की मदद नहीं कर सकते,,समझते है सब, मजबूरी है ,पाबन्दिया है बहुत आप पर,मालिक, व बोस के दोस्त होतै है धमकाने वाले । ऐसी स्थिति में समाज को आईना दिखाने, पत्रकार एकता की बात करना ,चाहते हुए भी सम्भव नहीं है,दबाव के चलते,। तो बस निवेदन यही है की झूठी शान छोड़, हकीकत से रिस्ता बना कर, कौम की दलाली ना करें, सभी पत्रकार साथी एक हैं, चाहे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व अब डिजिटल मीडिया हो।
एक टिप्पणी भेजें