Halloween Costume ideas 2015

2.5 मिलियन परिवारों की सुरक्षा के लिए दुनिया के पहले कोविड-डिफेंस एंटीमाइक्रोबियल का डिस्ट्रिब्यूशन तेज


० नूरुद्दीन अंसारी ० BIO-SHIELD - Hoffmaster Group, Inc. Trademark Registration

नयी दिल्ली : आई2क्योर ने मायगेट के 15,000 गेटेड कम्युनिटीज़ में महामारी फैलने से रोकने के लक्ष्य से उसके साथ अहम् करार किया है। आई2क्योर का पेटेंट बायोशील्ड एंटीसेप्टिक लोशन प्रचलित अल्कोहल-आधारित साॅल्यूशंस (जो महज डिसइन्फेक्टेंट हैं) से बढ़ कर आयोडीन की सुरक्षा देता है। एकल उपयोग का यह ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एंटीमाइक्रोबियल लगातार छह घंटे तक कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करता है। हालांकि आई2क्योर का ग्लोबल लांच जनवरी 2021 में नियोजित है पर सामान्य डिसइनफेक्टेंट के सतही लाभ और सीमित उपयोग को देखते हुए यह अत्याधुनिक समाधान पूरे भारत की सभी सोसायटी के लिए समय से पहले पेश किया जा रहा है। इस करार के जरिये मायगेट गेटेड कम्युनिटीज़ को आई2क्योर बायोशील्ड की वायरस सुरक्षा प्राप्त करने में सहायता करेगा।

आई2क्योर के निदेशक (मार्केटिंग स्ट्रैटजी एवं डिस्ट्रिब्यूशन) रमेश मेनन ने बताया, ‘‘हमारा प्रोडक्ट वर्तमान में लोगों को कोविड-19 से बचने का सबसे असरदार उपाय है और हमें मायगेट से करार कर 15,000 सोसायटी तक यह सुरक्षा पहंुचाने की खुशी है। इनमें लाखों लोग रहते हैं और प्रतिदिन दैनिक काम करने से लेकर डेलिवरी एग्ज़ीक्युटिव तक लाखों लोग आते हैं और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना ज़रूरी है।’’ 

इस पहल पर मायगेट के सीओओ और सह-संस्थापक अभिषेक कुमार ने विस्तार से बताया, “मायगेट से करार कर गेटेड कम्युनिटीज़ सीधे आई2क्योर बायोशील्ड की सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे कम्युनिटीज़ को सुरक्षा में सक्षम बनाना हमारे लिए गर्व की बात है। महामारी की कड़ी तोड़ने के लिए लक्ष्य से सभी इस प्रोडक्ट में दिलचस्पी ले रहे हैं। इस अभियान से शहरी भारत में वायरस फैलने की गति में अभूतपूर्व कमी आ सकती है।”

शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों के बंद होने और सार्वजनिक परिवहन में भारी कमी की वजह से गेटेड समुदाय में सबसे अधिक चहल-पहल है और इनमें वायरस फैलने का बड़ा खतरा है। अधिकतर हाउसिंग सोसायटी तमाम सावधानियां बरत रही हैं। आगंतुक और कर्मचारी मास्क पहनें; प्रवेश के समय सभी के तापमान की जांच हो यह सुनिश्चित कर रही हैं लेकिन विभिन्न सतहों से वायरस फैलने का खतरा बरकरार है जो बड़ी चिंता की बात है। हालांकि बायोशील्ड की मदद से हाउसिंग सोसायटी इस खतरे से खुद को काफी हद तक बचा सकती हैं। इससे सोसायटी के अंदर सामान्य जीवन बहाल हो सकता है।

गौरतलब है कि सैनिटाइजर लगने के बाद केवल सतही सुरक्षा देते हैं जबकि बायोशील्ड का मोलेक्युलर आयोडीन साॅल्यूशन त्वचा में समा कर किसी भी वायरस और कीटाणुओं से बचाव का ढाल बन जाता है। एक बार उपयोग के बाद यह छह घंटे तक असरदार रहता है। इस तरह सोसायटी के गेट या अंदर के घरों में लोगों के वायरस से संक्रमित होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इससे वायरस वाहकों की संभावित संख्या बहुत कम होती है और महामारी की कड़ी टूट जाती है। आई2क्योर  का परीक्षण और प्रमाणन इंटरटेक लैब यूएसए में किया गया है। इस प्रोडक्ट का विकास डॉ. जैक केसलर के मार्गदर्शन में किया गया है जिन्हांेने मोलेक्युलर आयोडीन में 2-दशक से अधिक का शोध किया है जिससे इस क्षेत्र में कई काफी तरक्की हुई है और सफलतापूर्वक आई2क्योर का विकास हुआ है।  आई2क्योर में सैनिटाइजर के आम गरफायदे नहीं हैं जैसे दाग लगना, जलन, विषैलापन और एसिडाॅसिस आदि। वैश्विक लांच के अतिरिक्त बड़े पैमाने पर आई2क्योर के सार्वजनिक वितरण पर सार्वजनिक स्वास्थ्य निकायों के साथ विमर्श जारी है।

महामारी के दौर में मायगेट ने संबद्ध सोसायटियों के 2.5 मिलियन परिवारों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई नई सुविधाएं सुनिश्चित की है और साझेदारियां की है।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget