Halloween Costume ideas 2015

टेलेंटऐज ने 2 सालों में अपने राजस्व को दोगुना किया और 17.5 मिलियन लर्निंग घण्टों का आंकड़ा पार किया

० नूरुद्दीन अंसारी ० 

नयी दिल्ली  : साल 2020 ने दुनिया के काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है किंतु शिक्षा उद्योग में ज़बरदस्त बदलाव आया है। भारत की अग्रणी ऐड-टेक फर्म टेलेंटऐज जो वर्चुअल माध्यम से ‘लाईव और इंटरैक्टिव’ लर्निंग पेश करने वाली पहली कंपनी थी, और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए बेहतर सुलभता उपलब्ध कराती है, ने बढ़ती मांग, साझेदारियों एवं 2020 में बढ़े प्रवेश क चलते पिछले दो सालों में अपने राजस्व में दोगुना बढ़ोतरी दर्ज की है।

उच्च शिक्षा सेक्टर में सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ साझेदारियों के माध्यम से टेलेंटऐज विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग जगत के प्रांसगिक पाठ्यक्रमों की सबसे बड़ी रेंज पेश करता है तथा भारत में उच्च शिक्षा एवं कार्यकारी शिक्षा क्षेत्र के सबसे सम्मानित संगठनों में से एक है।

इस साल एडटेक सेक्टर में बहुत शोर मचा है, टेलेंटऐज इसी राडार के तहत उच्च शिक्षा एवं कार्यकारी शिक्षा में विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। जहां एक ओर कंपनी ने पिछल सालों में तेज़ी से विकास दर्ज किया है, इस साल भी टेलेंटऐज ने अपने पोर्टफोलियो में 15 नए कोर्सेज़ शामिल किए हैं, इस तरह इसके लर्निंग उन्मुख कोर्सेज़ की संख्या 250 के पार पहुंच गई है। इनमें से कुछ सबसे ज़्यादा लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में - एचआर, एनालिटिक्स, लीडरशिप, स्ट्रैटेजी और मार्केटिंग शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने उच्च-प्रतिष्ठित अकादमिक पार्टनर्स की मौजूदा सूची में 8 से अधिक प्रीमियर संस्थानों को शामिल  किया है, और 17.5 मिलियन लर्निंग घण्टों का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसके बिज़नेस मॉडल के ज़रिए लर्निंग की गुणवत्ता की पुष्टि करता है।

विभिन्न आयुवर्गों के छात्रों के लिए करियर की विभिन्न अवस्थाओं में अपने आप को उच्च शिक्षा एवं कार्यकारी शिक्षा के लिए सबसे भरोसेमंद साझेदार के रूप में स्थापित करने के लिए टेलेंटऐज अपने प्लेटफॉर्म पर कई वैल्यू-एडेड सेवाएं शामिल कर रहा है। एक संगठन जो ‘परिणाम आधारित लर्निंग’ में भरोसा रखता है, यह प्लेसमेन्ट में भी सहयोग प्रदान करता है ताकि छात्रों के करियर को नई दिशा मिले और वे सेर्टिफिकशन पा सकें। 2019 में प्रकाशित ‘नेशनल एम्पलॉयबिलिटी रिपोर्ट’ में हमारे इंजीनियराके की रोजगार क्षमता पर रोशनी डाली गई है, और बताया गया है कि केसे टेलेंटऐप भारत के युवाओं को उद्योग जगत की ज़रूरतों के अनुसार तैयार कर रहा है। 

अपने मालिकाना अनुसंधान-उन्मुख तरीकों के माध्यम से यह अकादमिक संस्थानों एवं उद्योग जगत के साथ साझेदारी में पाठ्यक्रम पेश करता है। अपने इन्हीं प्रयासों के साथ टेलेंटऐज ने अपने आप को ऐसी स्थिति में स्थापित किया है जो देश भर के छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थानों की ओर से लर्निंग के अवसर उपलब्ध करा रहा है। उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच की ये साझेदारियां सही मायनों में कंपनी के लिए गेम-चेंजर साबित हो रही हैं। इंटरनेट की बढ़ती पहुंच और ई-लर्निंग पर बढ़ते फोकस के साथ अग्रणी ऐड-टेक ने पिछले सालों के दौरान भारत को नई गति प्रदान की है। जहां एक ओर पहले स्तर के शहरों और महानगरों से एड-टेक को शानदार प्रतिक्रिया मिली हे, वहीं गैर-महानगरों में भी टेलेंटऐज ने 2020 में ज़बरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है, इसके 45 फीसदी लर्नर गैर-महानगरों से हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में ये रूझान और मजबूत होंगे क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों से सभी आयुवर्गों के छात्र उच्च गुणवत्ता की लर्निंग के साथ सेर्टिफिकशन भी पाना चाहते हैं।

इस विषय पर बात करते हुए आदित्य मलिक, सीईओ एवं एमडी, टेलेंटऐज ने कहा, ‘‘ प्रतिष्ठित संस्थानों एवं उद्योग जगत के संरक्षकों से मार्गदर्शन में महत्वाकांक्षी छात्रों की ओर से डिजिटल लर्निंग के रूझान पहले से बढ़ रहे हैं। आज क्लासरूम लर्निंग, की जगह डिजिटल दुनिया ने ले ली है, इसी के मद्देनज़र हम ऐसे लाईव और इंटरैक्टिव सत्रों का आयोजन करते हैं, जो छात्रों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर सकें। हम हमेशा से देश के प्रमुख संस्थानों के साथ साझेदारी में छात्रों के लिए सबसे प्रासंगिक पाठ्यक्रम पेश करते रहे हैं, और इन सभी कारकों के चलते हमार 95 फीसदी लर्नर्स ने अपने करियर में बेहतर प्रदर्शन किया है। शिक्षा के सर्वोच्च मानकों के साथ बड़े ऐड-टेक इकोसिस्टम का निर्माण करना हमारा उद्देश्य है, जो परिणाम उन्मुख लर्निंग को प्रोत्सािहत कर सके और हम इसी दिशा में प्रयासरत हैं।’

बढ़ी हुई मांग के मद्देनज़र छात्रों को लर्निंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए टेलेंटऐज ने 250 से अधिक कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है और 2021 एवं इससे आगे की यात्रा के लिए अपनी लीडरशिप टीम को और मजबूत बनाया है।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget