Halloween Costume ideas 2015

ब्रिटानिया ने इस दीवाली ऑनलाईन, पर्सनलाईज़्ड गिफ्टिंग के साथ त्योहारों की खुशी बढ़ाई

० नूरुद्दीन अंसारी ० 

नयी दिल्ली,। ब्रिटानिया इस दीवाली को खास बनाने के लिए अपनी एक्सक्लुसिव गिफ्टिंग श्रृंखला, ‘शुभ कामनाएं’ लेकर आया है। ब्रिटानिया ने अपनी तरह की अलग वेबसाईट, www.britanniagifting.com लॉन्च की है, जहां उपभोक्ता ब्रिटानिया उत्पादों के स्वादिष्ट हैंपर खरीद सकेंगे, उन्हें संदेश और फोटोग्राफ के साथ पर्सनलाईज़ कर सकेंगे और यह ऑर्डर दे सकेंगे, जो कुछ ही दिनों में उनके प्रियजनों तक पहुंचा दिया जाएगा।



ब्रिटानिया को पता है कि यह साल सबसे अलग है और इस साल लोगों की आवश्यकताएं भी अलग हैं। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के चलते दोस्तों व परिवारों के साथ आम मुलाकात व अभिवादन सीमित हो गया है। इसलिए उपभोक्ता ऐसे गिफ्ट तलाश रहे हैं, जो ऑनलाईन ऑर्डर किए जा सकें और पर्सनलाईज़ कर देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाए जा सकें। इस जरूरत को समझते हुए ब्रिटानिया ने एक खास प्रस्तुति लॉन्च की है। इसमें वार्षिक एक्सक्लुसिव शुभकामनाएं गिफ्टिंग श्रृंखला है। इसका सरल सा संदेश है, ‘‘इस दीवाली अपनों से मिलना तो मुश्किल है, पर अपनी शुभकामनाएं उन तक पहुंचाना बिल्कुल नहीं।’’

इस अभियान के बारे में विनय सुब्रमण्यम, वीपी मार्केटिंग, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें ब्रिटानिया शुभकामनाएं की अपनी वार्षिक गिफ्टिंग श्रृंखला को पर्सनलाईज़ करने की खुशी है। सोशल डिस्टैंसिंग के कारण हम सभी मिलकर त्योहार मनाने की खुशी के उन पलों की कमी महसूस करने वाले हैं। ब्रिटानियागिफ्टिंग.कॉम हमें इस दूरी को कम करने तथा परिवार व दोस्तों को एक साथ लाने में मदद करेगा।’’

कैसे ऑर्डर करेंः

https://britanniagifting.com/  पर लॉग ऑन करें। ब्रिटानिया गिफ्ट पैक्स की विस्तृत श्रृंखला से अपना पसंदीदा हैंपर चुनें। अपनी पसंद के अनुसार पर्सनलाईज़ेशन करें। इसके बाद भुगतान करें। ब्रिटानिया शुभकामनाएं गिफ्ट पैक ईकॉमर्स पोर्टल्स, जैसे ग्रोफर्स एवं फ्लिपकार्ट के अलावा पारंपरिक व आधुनिक ट्रेड आउटलेट्स पर भी उपलब्ध हैं।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget