बिहार के अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश की जनता से जरा सी भी मोहब्बत होती तो पीएम मोदी एक झकटे में देश में लॉकडाउन का ऐलान नहीं करते। राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में करोड़ों मजदूर अलग-अलग हिस्सों में काम करते हैं। ऐसे में पीएम ने मजदूरों को एक दिन का समय भी लॉकडाउन में नहीं दिया। मोदी जी ने गरीबों को ट्रेन तक नहीं दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी गरीबों से गले नहीं मिलते, उनका हाल नहीं जानते वो अडानी और अंबानी से गले मिलते हैं।
राहुल गांधी ने आगे कहा, “कोरोना आता है, मोदी जी टीवी पर आते हैं और कहते हैं कि भाइयों-बहनों 22 दिन में हिन्दुस्तान कोरोना को हरा देगा। उसके बाद कहते हैं 22 दिन में हराएंगे, एक काम करो थाली बजाओ। उसके बाद कहते हैं थाली ने काम नहीं किया, चलो मोबाइल की लाइट जलाओ।”
एक टिप्पणी भेजें