नई दिल्ली- दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के द्वारका विधानसभा में विधायक कार्यालय में विधायक विनय मिश्रा के आदेशानुसार द्वारका विधानसभा में DCPCR ( दिल्ली बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग) की विधानसभा चाइल्ड प्रोटक्शन कमिटी के सदस्यों इरफान राही, मधु शुक्ला एवं निवेदिता पात्रों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें दिल्ली बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के उद्देश्यों, कार्यों, अधिकारों एवं प्रयासों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर माननीय विधायक विनय मिश्रा ने चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी के मेंबर्स का परिचय अधिकारियों से करवाया वहीं सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर ने भी अपना परिचय दिया और आंगनवाड़ियों से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । विधायक विनय मिश्रा ने आंगनवाड़ी सेंटर्स में दी जाने वाली सुविधाओं स्कीम्स की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली और समीक्षा भी की, उन्होंने विश्वास दिलाया कि दिल्ली सरकार और विधायक कार्यालय से आपको पूरा सहयोग मिलेगा परंतु क्षेत्र के लाभार्थियों को उनका लाभ व अधिकार मिलना चाहिए। विधायक ने आंगनवाड़ी सेंटर पर विजिट करने की इच्छा जताई।
मीटिंग का संचालन व संयोजन इरफान राही ने किया जो कि विधानसभा चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मेंबर हैं । विधानसभा चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी की सदस्य मधु शुक्ला ने अधिकारियों से मांग की कि वह आंगनवाड़ी के किराए में बढ़ोतरी करें और आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं सहायिकाओं की समस्याओं को भी ध्यान से सुनें और समाधान निकालें। हाल ही में जुड़ी नई सदस्य निवेदिता पात्रो ने आंगनवाड़ी में आ रहे बच्चों की शिक्षा , टीकाकरण और उनके पोषाहार के बारे में चर्चा की। इस मीटिंग में सागरपुर एवं डाबड़ी प्रोजेक्ट की सीडीपीओ पूनम राणा, मंगला पुरी एवं मायापुरी प्रोजेक्ट की सीडीपीओ प्रतिमा शर्मा , सागरपुर प्रोजेक्ट की सुपरवाइजर सरिता, एवं सीमा मीणा , डाबड़ी प्रोजेक्ट की सुपरवाइजर पूनम , मंगला पुरी प्रोजेक्ट की सुमन मीना मौजूद रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें