नयी दिल्ली : भारत के अग्रणी ऑटोमोबाइल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ड्रूम ने हरतरह के परिवहन को सुलभ बनाने के एक प्रयास में, अपने मौजूदापोर्टफोलियो का विस्तार करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में 5 औरवाहन श्रेणियों का संकलन किया है, जिससे इन श्रेणियों की कुल संख्या10 से बढ़कर 15 हो गई है।
नई लॉन्च हुई श्रेणियां इस प्रकार हैं: व्हीलचेयर, ईवी गोल्फ कार्ट, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और एग्रीकल्चर इक्विपमेंट। ऑनलाइन ऑटोमोबाइल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में अग्रणी होने के नाते, ड्रूम अपने प्लेटफॉर्म पर साइकिलों से लेकर प्लेन्स तकऑटोमोबाइल श्रेणियों की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश कर रही है। वह अपने डोमैनमें पहली कंपनी है, जिसने खासकर बुजुर्गों और दिव्यांगोंके लिये ऐसी श्रेणी पेश की है। यह पहल सभी के लिये परिवहन समाधान प्रदान करने केड्रूम के विचार पर जोर देती है। नई पेश हुई व्हीलचेयर श्रेणी में ऐसे वाहन होंगे, जो व्हीलचेयर केलिये अनुकूल हैं। इस श्रेणी में मैनुअल और इलेक्ट्रिक वाहन दोनों शामिल हैं और 19अलग एसकेयू हैं। इन वाहनों की कीमत 5 हजार रूपये से लेकर 4 लाख रूपये तक है।
ईवीगोल्फ कार्ट के तहत ब्राण्ड दो, चार और छह-सीटर वाहनों की पेशकशकरेगा, जिनके 7 अलग एसकेयू हैं। इनका मूल्य2 लाख रूपये से लेकर 4 लाख रूपये तक है। नये विस्तार में एक्सकेवेटर्स और बैकहो लोडर्स के सभी मॉडल्स भी शामिल हैं, जिनके 86 अलग एसकेयू हैं। बाजार में मांग में रहने वाले कुछमॉडल्स हैं - 2डीएक्स, 3डीएक्स, 4डीएक्स, 305एलसी, जेएस205एलसी, जेएस140, जेएस120 और जेएस81। इनका मूल्य 23लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक है। उपर बताए गए इन वाहनों के विक्रेता पूरेभारत में उपलब्ध हैं और सर्विसिंग की प्रक्रिया को खरीदारों के लिये ज्यादा सुलभऔर सुचारू बनाते हैं।
इस लॉन्च पर ड्रूम के संस्थापक एवं सीईओ संदीप अग्रवाल नेकहा, “हमने 21वीं सदी का ऑनलाइन मोबिलिटी प्लेटफॉर्म बनाया है औरइसका पूरा परितंत्र डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिये है। हमारा दृष्टिकोण हमेशा से साइकिलसे लेकर प्लेन तक हर वाहन बेचने का रहा है। हम 5 नई श्रेणियोंके लिये ईकॉमर्स केसंपूर्ण अनुभव की पेशकश करते हुए काफी उत्साहित हैं। इस पहल के माध्यम से हमग्राहकों के लिये एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म की पेशकश कर रहे हैं, जो वाहनों से जुड़ी उनकी विविध आवश्यकताएं पूरी कर सकता हैऔर खरीदारी का बेजोड़ अनुभव देगा।
इसके आगे, हम अपनेपोर्टफोलियों में और नई श्रेणियों को भी जोड़ने की योजना में हैं। हम चाहते हैं किड्रूम एक सुपर ऐप की तरह काम करे।” खरीदारी कीप्रक्रिया परेशानी से मुक्त है और इसके कुछ आसान चरण होते हैं। वाहन चुनने के बादखरीदार को अपना सत्यापन करना होता है, फिर टोकन की राशि देनी होती है और जरूरत हो, तो विशिष्ट निर्माण (कस्टमाइजेषन)के लिये कहना होता है। यह होने के बाद, वह शेष राशि का भुगतान कर सकताहै और उत्पाद की आपूर्ति उसके घर पर हो जाएगी। फिर वह विक्रेता की ऑनलाइन रेटिंगऔर रिव्यू कर सकता है।
एक टिप्पणी भेजें