नयी दिल्ली - उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके मे सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा चलायी जा रही महिला पंचायत (दिल्ली महिला आयोग का उपक्रम) मे इलाके की महिला कार्यकर्ताओं के साथ रोजा इफ्तार का आयोजन किया गयी जिसमे दिल्ली महिला आयोग की मेंबर फिरदोस खान मुख्य अतिथि व् सास्वती नंदा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रही
ये पहला मौका है जब इलाके की महिलाये अपने घरों का रोजे का काम छोड़कर सोफिया मे महिला आयोग की टीम के साथ रोज़ा इफ्तार करने आयी उन सभी महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह व् उनके चेहरे की ख़ुशी साफ बता रही थी कि वो महिला आयोग के काम से और सोफिया की टीम के साथ कितना खुश है कई महिलाओं के दिल्ली महिला आयोग व् स्वाति मालीवाल के काम की तारीफ करते हुए कहा कि जब से स्वाति मालीवाल आयी है महिलाओं के लिए मशीहा की तरह काम कर रही है और उनके हक़ के लिए सरकारों से हर लड़ाई लड़ रही है और देश मे बलात्कार जैसे जगण्य अपराध के लिए सख्त कानून बनवाने के लिए कड़े कदम उठा रही है सभी महिलाओं के उनकी सलामती के लिए दुआ की
सुहैल सैफी ने कहा कि इतनी तादाद मैं महिलाओं का रोज़े की हालत मैं यहाँ आना अपने आप मैं बताता है कि आप सोफिया टीम के कितना प्यार करते है आप अपना सहयोग व् प्यार ऐसे ही बनाये रखिये और एक दूसरे की मदद करते रहे जिंदिगी मै परेशानियां आती है लकिन उनका हल तब मिलता है जब आप अपनी बात किसी के साथ साझा करते है महिला पंचायत ऐसी जगह या सेंटर है जहाँ आप आकर अपनी बात बता सकती है और आपको अपनी परेशानी का हल भी मिलेगा इस मोके पर अहमद नदीम, पार्वती, सुभाषनी, पूजा, बबिता, शोभा, संगीता, सुषमा, शमरीन, शमा , डॉली , राजेश, शकील सैफी, विकास, निशा आदि लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें