देश के प्रमुख समाजसेवी व महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कोई भी धर्म हमे नही सिखाता आपस मे बैर रखना हिन्दी हम हिन्दुस्तान हमारा। आपस मे भाईचारा रखे और समाज व देश को मजबूत करे यह देश सबका है। इस राष्ट्र को बनाने मे सबने अपनी-अपनी आहुतियां दी है। और राष्ट्र को मजबूत करा है। आज जो देश के हालात है उस पर विचार रखते हुए श्री शर्मा जी ने कहा कि आज राष्ट्र को जाति मे, धर्म मे व सम्प्रदाय मे बांटकर देश का माहौल खराब किया जा रहा है जो कि बडा ही सोचनीय विषय है।
उपस्थित सभी गुरुओं ने एक ही बात कही कि पूज्य आचार्य सुशील मुनि जी महाराज ने विश्व को एकता का पैगाम दिया। सर्व धर्म सम्मेलन करवाने में महाराज जी ने पहल की और हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, सबको एक मंच पर हमेशा लाते रहे राजीव जोली खोसला ने आए हुए सभी धर्म गुरुओं का आदर सत्कार किया साध्वी जी ने कहा कि हमारा भारतवर्ष हमारा विश्व प्रसन्न है सर्वप्रथम हमें अपनी भावी पीढ़ी की शिक्षा की ओर ध्यान देना होगा पढ़ाई पहले आसान हो फिर कठिन हो और जबकि वर्तमान में पहली क्लास की पुस्तक कठिन है और कॉलेजों की पुस्तकें आसान और सस्ती है तथा भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह टेक्स नामक व्यापार को कम करें अन्यथा जनता व्यापार करना बंद करेगी क्योंकि इतने बड़े-बड़े टैक्स देना सबके बस की बात नहीं है।
उपस्थित सभी गुरुओं ने एक ही बात कही कि पूज्य आचार्य सुशील मुनि जी महाराज ने विश्व को एकता का पैगाम दिया। सर्व धर्म सम्मेलन करवाने में महाराज जी ने पहल की और हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, सबको एक मंच पर हमेशा लाते रहे राजीव जोली खोसला ने आए हुए सभी धर्म गुरुओं का आदर सत्कार किया साध्वी जी ने कहा कि हमारा भारतवर्ष हमारा विश्व प्रसन्न है सर्वप्रथम हमें अपनी भावी पीढ़ी की शिक्षा की ओर ध्यान देना होगा पढ़ाई पहले आसान हो फिर कठिन हो और जबकि वर्तमान में पहली क्लास की पुस्तक कठिन है और कॉलेजों की पुस्तकें आसान और सस्ती है तथा भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह टेक्स नामक व्यापार को कम करें अन्यथा जनता व्यापार करना बंद करेगी क्योंकि इतने बड़े-बड़े टैक्स देना सबके बस की बात नहीं है।
अतः सरकार देश के व्यापार की तरफ ध्यान दें इस महा महोत्सव में उपस्थित महिला मंडल ने अपनी भक्ति से सभी भक्तों का मन मोह लिया, केके गोयल, ओमप्रकाश बत्रा ने बताया कहा कि हम जब छोटे होते थे तो तीन दिवसीय रामलीला मैदान में होने वाले सर्व धर्म सम्मेलन का विज्ञापन देखकर खुश होते थे आज सौभाग्य प्राप्त है कि महाराज जी के 80 में दीक्षा दिवस पर विश्व भर का मार्गदर्शन करने का आचार्य श्री के परम भक्त डॉ राका अग्रवाल , श्रीमती शोभा गोयल, श्रीमती सरला कोचर, श्रीमती पुष्पा कोचर, श्रीमती मधु गुप्ता, उर्वशी वालिया जी, श्रीमती शकुंतला बोहरा, श्रीमती पुष्पा डूंगरिया , श्रीमती प्रमोद जैन, रीमा , श्रीमती ममता सुजनती, श्रीमती वंदना सुजनती, श्रीमती कुशल फोफलिया, सुप्रिया , रीमा , वी.के श्रीवास्तव, सुशील , डीके मेहंदीरता, हितेश शर्मा, चमन नागर, हरजीत सिंह, राघव देशवाल, सैकड़ों भक्तों ने गुरु जी का प्रसाद ग्रहण किया
एक टिप्पणी भेजें