Halloween Costume ideas 2015

राजस्थान स्टूडियो आयोजित करेगा तीन दिवसीय आर्ट एक्सपीरियंस वर्कशॉप्स

० संवाददाता द्वारा ० 

जयपुर। जयपुर के साहित्य एवं कला प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। इस वर्ष क्लार्क्स आमेर में 10 मार्च से आयोजित होने जा रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के ऑनग्राउंड सैशंस में कला एवं साहित्य का संगम देखने को मिलेगा। ‘धरती के सबसे बड़े लिटरेरी शो’ का दर्जा हासिल करने वाले जेएलएफ में कला प्रेमियों को ऑथेंटिक आर्ट एक्सपीरियंस प्रदान करने वाले स्टार्टअप्स् राजस्थान स्टूडियो एवं रूफटॉप ऐप भाग लेने जा रहें हैं। यह जानकारी राजस्थान स्टूडियो एवं रूफटॉफ ऐप के संस्थापक एवं सीईओ, श्री कार्तिक गग्गर ने दी।
टीमवर्क आर्ट्स के वाईस प्रेसीडेंट सूरज ढ़ींगरा ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आर्ट वर्कशॉप्स के ऑफिशियल पार्टनर के तौर पर राजस्थान स्टूडियो इस वर्ष जेएलएफ से जुड़ गया है। जेएलएफ के 15वें संस्करण में आने वाले साहित्य प्रेमी विजिटर्स के लिए राजस्थान स्टूडियो द्वारा क्रियेटिव एक्टिविटी के तौर पर विभिन्न मास्टरक्लास आर्ट वर्कशॉप्स आयोजित करवाई जायेगी। विश्व के सबसे बड़े साहित्य के मंच पर भारत की पारम्परिक कलाएं सीखने को मिलेगी इससे बेहतर और कुछ अनूठा हो ही नहीं सकता।

 गग्गर ने कहा कि जेएलएफ जैसे विश्व प्रसिद्ध प्लेटफार्म का हिस्सा बनना हमारे लिए दिवास्वप्न के साकार होने के समान है। हमारे लिए यह बेहद गर्व की बात है कि जेएलएफ के मंच पर राजस्थान स्टूडियो से जुडे़ नेशनल लेवल के अवार्डेड ऑर्टिस्ट्स से कला के विभिन्न स्वरूप सीखने को मिलेंगे। कार्तिक गग्गर ने आगे जानकारी दी कि जेएलफ के एफओएफ एंड डेलिगेट लाउंज में 11 मार्च से 13 मार्च को प्रातः 11 से 6 बजे के मध्य पपेटरी ( पप्पू भाट), मिनिएचर पेन्टिंग ( आशाराम मेघवाल), लाख वर्क ( आवाज़ मोहम्मद), मिनिएचर राईस राईटिंग (सुश्री नीरू छाबड़ा), पेपरमेशी  राकेश व्यास) की वर्कशॉप्स निःशुल्क आयोजित की जायेगी। फेस्टिवल में भाग लेने वाले ऑथर्स, डेलिगेट्स और फ्रैण्ड्स ऑफ द फेस्टिवल (एफओएफ) इन वर्कशॉप्स में भाग ले सकेंगे। आर्ट वर्कशॉप में भाग लेने के लिए रूफटॉप ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। फेस्टिवल के दौरान वॉलिटियंर्स ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन में सहयोग करेंगे।

राजस्थान स्टूडियो एवं रूफटॉप ऐप के संस्थापक एवं सीईओ ने आगे बताया कि जेएलएफ में आने वाले डेलिगेट्स के लिए 11 से 13 मार्च को पपेटरी वर्कशॉप होगी जबकि फ्रैण्ड्स ऑफ द फेस्टिवल के लिए 11 मार्च को पपेटरी, 12 मार्च को मिनिएचर पेन्टिंग एवं लाख वर्क और 13 मार्च को राईस राईटिंग एवं पेपरमेशी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार ऑथर्स के लिए फेस्टिवल के पश्चात् 15 एवं 16 मार्च को मास्टर आर्टिस्ट के रेजिडेंस पर विशेष तौर पर वर्कशॉप का प्रावधान किया जायेगा।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget