नई दिल्ली- शाहीन बाग़ स्थित चालीस फूटा रोड ग्रीन ट्रीज पब्लिक स्कूल में "सुख़नवर और" के तत्वधान में वार्षिक नातिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गय। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईसीसी के सदस्य और कांग्रेस पार्टी के नेता एडवोकेट इंतेखाब आलम ने की। जबकि निदेशालय के कर्तव्यों का पालन "सुख़नवर और" के संस्थापक सय्यद मेराज,साबरीन कौसर द्वारा किया गया। कार्यक्रम.में अन्य विशिस्ट अतिथि हाफिज वसीम जहाँगीरबादी और स्कूल के प्रिंसिपल सफी-उर-रहमान,हेमेंद्र खन्ना,और डॉक्टर अहमद अली जौहर,सहायक प्रोफेसर (इग्नू ) मौजूद थे ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कार्यक्रम के आयोजक सय्यद मेराज , साबरीन कौसर और उनके साथियों की सराहना करते हुए कहा के इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करना एक सराहनीय पहल है। इस तरह के कार्यक्रम सरकारी और ग़ैर सरकारी स्तर पर आयोजित किए जाने चाहिएं । इस तरह के कार्यक्रम करने से पैग़म्बर साहब सलाल° के शब्दों और सन्देश को समाज तक पहुँचाने में मदद मिलेगी। यह कार्यक्रम हमारे मन और आत्मा को जगाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर अहमद अली जौहर ने कहा के आज के भौतिक युग में नातिया मुक़ाबला आयोजित करने की तत्काल आवयश्कता है। नात को उचित शब्दों के माध्यम से उचित और माध्यम तरीके से मोहम्मद साहब सल्ल° की प्रशंसा करने के लिए कहा जाता है। मंच पर सय्यद शरफुद्दीन,रफ़ी अहमद,फैज़ अहमद,फ़य्याज़,अदीब-उर-रहमान,चाँद सुल्ताना और शबाना खातून और अन्य अतिथि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें