कोलकाता,: समाज में चाहे वह पुरुष हो या महिला, हर व्यक्ति के दैनिक जीवन में घर से लेकर दफ्तर एवं अन्य क्षेत्र में इस्तेमाल होनेवाली वस्तुओं की सूची काफी लंबी होती है। एक तरफ रोजाना घर में विभिन्न तरह के दैनिक काम को पूरा करने से लेकर बीच-बीच में तस्वीर के माध्यम से विभिन्न यादों को संजोहने के अलावा रोजाना के खर्चे खातों में लेनदेन का हिसाब रखना और दफ्तर के संचालन तक का काम। दूसरी तरफ इमरजेंसी की घड़ी में डॉक्टरों की तलाश करने और उनके पास जाने से लेकर शिक्षकों की तलाश करने तक, घरेलू नौकरानी से लेकर पूजा पाठ के लिए पंडितजी से संपर्क करने तक का काम।
इधर घर के बाहर की जरूरतों की बात करें तो सड़क पर आसपास मौजूद रहनेवाले मैकेनिक की तलाश करने से लेकर प्लंबर को बुलाने तक का काम। इन सब के साथ किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कई आवश्यक फोन नंबर की तलाश करना और इनके बारे में विभिन्न तरह की जानकारी को ढूंढना शामिल है। हम अगर इन सभी लंबे-चौड़े हर तरह के क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी अपने मोबाइल में रखने की कोशिश करें, तो हमारे मोबाइल की मेमोरी ओवरफ्लो होने लगेगी।
इसके बावजूद भी कई ऐसी आवश्यकता शेष रह ही जायेगी, जिसके लिए हमें निकटतम क्षेत्र से व्यक्ति की आवश्यकता होगी, क्योंकि हम अपनी समस्या को सुलझाने के लिए शहर के दूसरे हिस्से से मददगार के हमारे पास आने की उम्मीद नहीं कर सकते।
एक टिप्पणी भेजें