Halloween Costume ideas 2015

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस पर समारोह

० संवाददाता द्वारा ० 

ग्वालियर- गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन डॉ. अम्बेडकर पार्क, शील नगर ,बहोड़ापुर, ग्वालियर मे आयोजित किया गया ।जिसकी थीम मेरी शान, भारत का संविधान रखी गई यह कार्यक्रम नगर निरीक्षक पुलिस बहोड़ापुर, थाना अमर सिंह सिकरवार के अतिथित्य में ध्वजारोहण रोहण किया गया। सिकरवार ने अपने संबोधन मे कहा कि अच्छा और बेहतर कार्यक्रम सभी जुलकर करते रहेंगे। 
श्रीमती सुनीता गौतम ने कहा कि इसमें सभी की एकता देखने को मिली । सभ्यता व संविधान यही कहता है।डॉ. प्रवीण  गौतम ने कहा अनेकता में एकता भारत की विशेषता है। किसी का मन दुखी है तो उसको समझे। डॉ. अम्बेडकर किसी एक के नहीं सभी के है।श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज भारत का संविधान लागू हुए 72 वर्ष हो गए। हम
भारत के लोग विश्व के सर्वश्रेष्ठ अपने संविधान का 73वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। हमारा संविधान ही दुनिया के सभी लोकतांत्रिक देशों का मार्गदर्शन कर रहा है। पूरा विश्व, भारत को और भारत के नागरिकों को इसी संविधान के कारण सम्मान देता है। भारत का संविधान, भारत के प्रत्येक नागरिक की शान है।
गणतंत्र दिवस हमें देश के संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा रचित ये संविधान हर भारतीय की उम्मीदों और आकांक्षाओं को समेटे है। वर्तमान समय में लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए देश में एकता व अखंडता बनाए रखने में योगदान दें  आज हम सभी देशवासी 73 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं ।
प्रमुख उपस्थित गण-डॉ प्रवीण गौतम,निर्मला पारस, जहाँआरा  कु. अवनी गौतम, कु. अनुष्का गौतम, जी,एस एस बरेलिया, जगदीश मौर्य, रीना शाक्य, मान सिंह पंडोरिया,अमर सिंह बंसल,गया लाल आर्य, गीता टेगोर,विवेक आर्य,राकेश कोतवाल,पवन, राजेश राजोरिया,सुनील बरेलिया, ज्योति गौतम,रामनाथ मास्टर,  निर्मला पारस ,सीमा पंडोरिया,रेखा आर्य,पार्वती बंसल,कान्ता राजोरिया,काजल कदम,ज्योति गौतम,मानसिंह पांडोरिया आदि उपस्थित हुए। जयजीत अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति का सहयोग रहा। प्रमाण पत्र, कलेंडर वितरितकिये आभार प्रदर्शन जहांआरा ने किया।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget