Halloween Costume ideas 2015

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी कमेटी दिल्ली एनसीआर संगठनों की बैठक

० योगेश भट्ट ० 

नई दिल्ली । उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी कमेटी दिल्ली एनसीआर संगठनों की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली स्थानिक आयुक्त कार्यालय में स्थानिक आयुक्त को सन 2017 में उत्तराखण्ड के जिला अधिकारियों को स्मरण पत्र भेजने के लिए एक अनुरोध पत्र सौंपा। उस समय आन्दोलनकरियों के चिन्हीकरण के संबंध में मूल कागज़ात सभी जिला अधिकारियों को भेजे गए थे। जिसमें सरकार से पुरजार माग को गई है कि सन् 2017 के शासकीय आदेश के अनुसार ही दिल्ली एनसीआर के राज्य आन्दोलनकारियों को चिन्हीकारण करने के लिए उत्तराखण्ड शासन कार्य करे।

इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के नौ आन्दोलनकारी संगठनों को मुख्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिनमें उत्तराखण्ड कातिदल से आन्दोलनकारी प्रताप शाही, डॉ बिहारीलाल जलन्धरी, उत्तराखण्ड महा सभा से अनिल कुमार परी, जन मोर्चा से डॉ एस एन बसलियाल, उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति मनमोहन शाह, जनता संघर्ष मोर्चा से खुशालसिंह बिष्ट, पत्रकार संगठन दिल्ली, हिमनद संभ, राज्य लोक मंच, अन्य आन्दोलनकारी के सदस्य शामिल हुए। 

राज्य आन्दोलनकारियों में जिन लोगों ने भागीदारी की उनमें प्रेमा धौनी, उमा जोशी, पुष्पा देवो भुभत्याल, शिव सिंह रावत, मोहनचन्द जोशी, पदम सिंह बिष्ट, आदि उपस्थित हुए।आन्दोलनकारी संगठनों के सदस्यों का मानमा है कि सन् 2017 के आदेश के अनुपालन में दिल्ली एनसीआर के आन्दोलनकारियों के जिन मूल पत्रकों को जिला अधिकारियों को भेज गया था दिल्ली में उत्तराखण्ड शासन के स्थानोक आयुका उन सभी जिला अधिकारियों को 2017 में भेजे गए पत्रों का संदर्भ लेते हुए स्मरणपत्र भेजें ताकि जिला में चिन्हीकरण का कार्य आरम्भ हो सके।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget