नयी दिल्ली - कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभा ने कार्यकारिणी की बैठक में सर्व-सम्मति से प्रस्ताव पारित कर एक कोरोना मोनेटरिंग कमेटी का गठन किया है ,जो कोरोना से उत्पन्न हो रहे हालात व बदलाव पर अपनी नजर रखेगी, साथ ही सभा ने अपने सम्मानीय सदस्यों व उनके परिजनों के लिए गढ़वाल भवन के गंगा हॉल में होम आइशोलेशन *प्रारम्भ किया है ।
यह सुविधा उन सदस्यों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी जो कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें होम आइशोलेशन का परामर्श दिया गया है,लेकिन किन्ही कारणों से महामारी के समय घर में आइशोलेट होना संभव नहीं है , ऐंसे सदस्यों व उनके परिजनों हेतु गढ़वाल भवन में आइशोलेशन होम तैयार किया गया है । जो सदस्य इस महामारी से संक्रमित हैं, वे सदस्य इस सुविधा का लाभ लें कुछ बेहद जरूरी *दिशानिर्देश
1- जिस मरीज की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव हो ।
2- जिस मरीज का SpO2 लेबल 94 से अधिक हो ।*
3- जिस मरीज को अन्य कोई और गंभीर बिमारी न हो ।
4- मरीज आरटीपीसीआर रिपोर्ट की तिथि से सात दिन तक ही आइशोलेशन होम में रह सकता है ।
एक टिप्पणी भेजें