Halloween Costume ideas 2015

"कहानी संवाद " का ऑनलाइन उद्घाटन समारोह




० संवाददाता द्वारा ० 

भोपाल -अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच "कहानी संवाद " की एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है जिसका उद्घाटन वरिष्ठ लेखिका सूर्यबाला के कर कमलों से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा एक कथाकार होने के नाते मुझे यह योजना बहुत ज्यादा पसंद आई ।मैं संतोष को दशकों से जानती हूं वे गंभीर उपन्यासकार कथाकार कवियत्री और शायरा हैं। उनके नेतृत्व में विश्व मैत्री मंच ने अलग-अलग देशों में जाकर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठीयाँ आयोजित की हैं और विश्व बंधुत्व का प्रयास किया है यह बहुत ही सार्थक प्रयत्न है।

जिसके लिए संतोष जी की बहुत प्रशंसा की जानी चाहिए और एक सुखद संयोग यह है कि एक कथाकार के द्वारा ही कहानी संवाद शुरू किया जा रहा है और एक कथाकार को ही आशीर्वचन के लिए आमंत्रित किया गया। प्रति मास होने वाली गोष्ठियों में कहानी की समीक्षा करना यानी कहानी विमर्श का एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रयास है मैं कहानी संवाद की सफलता की कामना करती हूं।

संस्था की संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ कथा लेखिका संतोष श्रीवास्तव ने अपने बीज वक्तव्य में कहा-" कहानी संवाद" अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के द्वारा उठाया हुआ कहानी की दिशा का एक महत्वपूर्ण कदम है।प्रतिमाह ऑनलाइन चार गोष्ठी आयोजित की जाएंगी जिसमें तीन कथाकार एवं उन कथाओं के तीन समीक्षक होंगे।ऑनलाइन प्रस्तुत होने वाली नए परिदृश्य और नई सोच की कहानियाँ निश्चय ही कहानी विधा में अपनी अलग पहचान बनायेंगी।
हमारा प्रयास रहेगा अधिक से अधिक लोगों को इस मंच पर लाना और उनकी लेखनी से पाठकों को परिचित कराना।भविष्य में इन कहानियों के संकलन भी प्रकाशित जाएंगे।समारोह में विभिन्न शाहरों से 90 लोगों की उपस्थिति रही।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget