Halloween Costume ideas 2015

गणित के कठिन सवालों पर 3.8 मिलियन से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स की सहायता की

० योगेश भट्ट ० 

ब्रेनली के एआई-पावर्ड मैथ सॉल्‍वरने साल 2021 में गणित के कठिन सवालों पर 3.8 मिलियन से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स की सहायता की साल 2021 की शुरुआत में लॉन्‍च हुआब्रेनली मैथ सॉल्‍वर गणित से जुड़े भ्रम और चिंता को दूर करने के लिये बना था

नयी दिल्ली -  कई स्‍टूडेंट्स को गणित में कठिनाई होती है, खासकर ऑनलाइन सहायता से सीखने और सवालों को हल करने काप्रयास करते समय उन्‍हें मुश्किल आती है। ब्रेनली एक ऑनलाइन लर्निंग प्‍लेटफॉर्म है, जिसका इस्‍तेमाल 350 मिलियन से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स और पेरेंट्स सवाल पूछने और समझने के लिये करते हैं। स्‍टूडेंट्स की इस कठिनाई पर ब्रेनली के एक सर्वे ने पाया है कि 33% भारतीय स्‍टूडेंट्स ने गणित को ऐसा चुनौतीपूर्ण विषय माना है, जिसकेलिये उन्‍हें होमवर्क करते समय सबसे ज्‍यादा मदद की जरूरत हेाती है।नये जमाने के स्‍टूडेंट्स की जरूरतोंको ध्‍यान में रखकर ब्रेनली ने 2021 की शुरूआत में भारत में मैथ सॉल्‍वर लॉन्‍चकिया था।

 ब्रेनली मैथ सॉल्‍वर एक एआई-पावर्ड 24/7टूल है, जो गणित के सबसे कठिनसवालों के लिये समाधान खोजने में अपने यूजर्स की मदद करता है। साल 2021 के कुलआंकड़े बताते हैं कि मैथ सॉल्‍वर अपने लॉन्‍च के बाद से ही ब्रेनली के भारत मेंरहने वाले यूजर्स के लिये एक जरूरी टूल बन गया है।हाल में हुए एक विश्‍लेषण में पता चला हैकि इस साल की शुरूआत में अपने लॉन्‍च के बाद से ही ब्रेनली मैथ सॉल्‍वर को अकेले भारतमें 3.8 मिलियन से ज्‍यादा यूजर्स ने खोजा है। 

उस समय के दौरान इस प्‍लेटफॉर्म नेरोजाना 30,000 से ज्‍यादा फोटो प्रोसेस किये और ‘स्‍नैप टू सॉल्‍व’ फीचर के माध्‍यम सेगणित के कठिन सवालों पर हर कदम पर मार्गदर्शन दिया। उल्‍लेखनीय है कि ब्रेनली मैथसॉल्‍वर की एआई-पावर्ड प्रोसेस सवाल की स्‍कैनिंग से लेकर समाधान पेश करने मेंकेवल 2.5 सेकंड का समय लेती है।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget