Halloween Costume ideas 2015

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 25 से 30 मार्च जोधपुर में आयोजित

० आशा पटेल ० 

जयपुर  : राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आठवां संस्करण 25 से 30 मार्च 2022 को जोधपुर में आयोजित किया जाएगा और राजस्थान दिवस का जश्न भी मनाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 की फिल्मों की पहली सूची जारी की गयी  जिसमे एड मार्टन द्वारा निर्देशित अमेरिका की इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "इट गेट्स इन योर ब्लड" , विनीत शर्मा द्वारा निर्देशित और सचिन खेडेकर एवम सोनाली कुलकर्णी द्वारा अभिनीत शॉर्ट फ़िल्म "गजरा" , म्या कप्लन द्वारा निर्देशित इजराइल की इंटरनेशनल शॉर्ट फ़िल्म "हाबिकुर (नाईट विजिट)"

आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म "पीलीभीत" , मयंक पुष्पम सिंह द्वारा निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म "ना जाने क्यों" , रूही अका रूहानी हक द्वारा निर्देशित अमेरिका की इंटरनेशनल शॉर्ट फ़िल्म "इ रिक्क्षावाली" , बंजी एवं मयूरी द्वारा निर्देशित अमेरिका का  इंटरनेशनल म्यूजिक एल्बम "एन्सिएंट लवर" , फबीएनने ले होउएरोउ द्वारा निर्देशित राजस्थान के मांगणियार संगीतकार और इनकी संगीत पहचान और पलायन पर आधारित फ्रांस की एथ्नोग्राफिक इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "प्रिंसेस एंड वेगाबांड्स" , डॉ भवानी सिंह राठौर द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "एक राजपूत किसान" , 

राम कमल मुख़र्जी द्वारा निर्देशित और ईशा देओल तख्तानी द्वारा अभिनीत फ़ीचर फ़िल्म "एक दुआ" और गुरमीत चौधरी एवम देबिना बनेर्जी द्वारा अभिनीत "शुभो बिजॉय" , बृजेश ककोडकर द्वारा निर्देशित कोंकणी शॉर्ट फ़िल्म "गगन" , अमर एल द्वारा निर्देशित फ़ीचर कन्नड़ फ़िल्म "मसनडा हुवु ( फ्लावर ऑफ़ ए ग्रेवयार्ड)" , अदारी मूर्ति साई द्वारा निर्देशित फ़ीचर तेलुगु फ़िल्म "दहानम" , जेयाचंद्र हाश्मी द्वारा निर्देशित तमिल शॉर्ट फ़िल्म "स्वीट बिरियानी" , अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित मराठी फ़ीचर फ़िल्म "बिटरस्वीट" , कृतेश अग्रवाल द्वारा निर्देशित इंग्लिश शॉर्ट फ़िल्म "टायर्ड हार्ट" , इलनथिरायण एलन अरुमुगम द्वारा निर्देशित इंटरनेशनल इंग्लिश फ़ीचर फ़िल्म "अयाई रेथफुल सोल" , विजेश मणि द्वारा निर्देशित मलयालम फ़ीचर फ़िल्म "मममम - साउंड ऑफ़ पैन" और थरुन मूर्ति द्वारा निर्देशित मलयालम फ़ीचर फ़िल्म "ऑपरेशन जावा" शामिल है। 

रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि "इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आठवां संस्करण 25 से 30 मार्च तक जोधपुर मे आयोजित किया जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी , रिफ अवार्ड नाईट 2022 का भव्य आयोजन 30 मार्च 2022 को राजस्थान दिवस के उपलक्ष पर जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा " राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के इस आठवें संस्करण मे शार्ट , डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन , फीचर , रीजनल , राजस्थानी फिल्म एवं म्यूजिक एल्बम , फ़ेस्टिवल की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट रिफ जयपुर डॉट ओआरजी पर जा कर सबमिट की जा सकती है और फ़िल्मफ्रीवे द्वारा भी की जा सकती है। फ़िल्म सबमिट करने की अगली डेडलाइन 31 जनवरी 2022 है। 

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget