इस दौरान मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा की जिफ ने जयपुर और देश को सिनेमा के क्षेत्र में एक नई पहचान दी है. आज कई देश से फिल्म मेकर्स अपनी फ़िल्में लेकर जयपुर आते हैं. इसका उनमें क्रेज भी है. इससे राजस्थान की कला और संस्कृति तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलता है. आर्य ने भरोसा दिलाया की जिफ को राजस्थान सरकार आर्थिक सहयोग देगी. आर्य जिफ के उद्घाटन समारोह में 7 जनवरी को बतौर मेहमान भाग लेंगे इसकी सहमति भी दे दी है.
जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस पांच दिवसीय समारोह के लिए अब तक 56 देशों की 240 फिल्मों का चयन किया जा चुका है।
एक टिप्पणी भेजें