पटना । जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि देश के अन्य राज्य सरकारों की तुलना में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने समाज सुधारों की दिशा में अनूठी पहल की है । इस दिशा में शराबबंदी कानून समाज सुधार के लिए उठाया गया सबसे महत्वपूर्ण कदम के साथ-साथ राज्य की जनता , समाज और भविष्य के हित में है ।
प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरगामी तथा दूरदृष्टि सोच के तहत राज्य में लागू शराबबंदी कानून से न केवल बिहार का भविष्य बेहतर होगा बल्कि राज्य की आने वाली पीढ़ी भी सुसंस्कृत और सुसंस्कारित होगी ।उन्होंने कहा कि राज्य में लागू शराबबंदी कानून समाज सुधार के लिए अब तक उठाए गए सभी कदमों में सर्वोच्च होगा । प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ स्थानों पर अवैध तरीके से शराब की तस्करी तथा बिक्री की छिटपुट सूचनाएं मिल रही है लेकिन इस पर भी मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति और लगातार कोशिशों से शीघ्र ही पूरी तरह नियंत्रण पा लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि बिहार के बेहतर भविष्य के लिए शराबबंदी कानून सर्वाधिक सहयोगी साबित होगा ।इससे आने वाली पीढ़ी को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने में काफी हद तक मदद मिलेगी ।
जदयू के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि राज्य में नशामुक्ति तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में 22 दिसंबर से शुरू हो रहे राज्यव्यापी समाज सुधार अभियान का सकारात्मक परिणाम सामने आएगा ।उन्होंने कहा कि समाज सुधार के लिए इतने बड़े पैमाने पर किसी राज्य सरकार अथवा मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जाने वाला पूरे देश का यह सबसे बड़ा अभियान है ।उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों से बिहार में इसकी रोकथाम मैं मदद मिली है और बाल विवाह को काफी हद तक रोका जा सका है जबकि दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को धीरे- धीरे नियंत्रित तथा कम किया जा रहा है ।
प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगतिशील नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा समाज सुधारों तथा बदलाव की दिशा में किया जा रहा प्रयास सार्थक और सकारात्मक साबित होगा ।उन्होंने मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान को सफल बनाने के लिए जनता दल यूनाइटेड के सभी प्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं और राज्य के नागरिकों से भरपूर समर्थन तथा सहयोग की अपील की है ।
एक टिप्पणी भेजें