० आशा पटेल ०
जयपुर में संयुक्त किसान-मजदूर जन मोर्चा में शामिल संगठनों ने किसान-आन्दोलन विजयोत्सव" मनाया गया।संयुक्त किसान मोर्चा शांहजहापुर-खेङा बोर्डर के किसानों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता का.रविंद्र शुक्ला (राज्याध्यक्ष CITU) , का.नरेंद्र आचार्य (राज्य सचिव CP), सवाई सिंह (अध्यक्ष,राजस्थान समग्र सेवा संघ) के अध्यक्ष मंडल ने की।
तारा सिंह सिद्धू(राजस्थान किसान सभा), निशा सिद्धू(राजस्थान महासचिव NFIW), डॉ.संजय"माधव" (राज्य संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय किसान सभा ), राहुल चौधरी जिला सचिव CPIML, ईशा शर्मा (समर्थ हेल्पलाइन) , गुरुप्रीत सांगा, अवतार सिंह, अमनदीप कौर को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में किसान आन्दोलन में शामिल होकर लौटे किसानों ने बताया कि आज बहुत खुशी की बात है कि भाजपा-आरएसएस की मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापिस लेने की घोषणा की है और अन्य मांगों पर भी किसानों की जीत हुई है। इस ऐतिहासिक किसान आन्दोलन में किसानों के साथ ही साथ मजदूरों, छात्र, नौजवानों महिलाओं सहित जनता के सभी हिस्सों का भारी सहयोग और भागीदारी रही है।
किसान-आन्दोलन अभी स्थगित किया गया है और आगे भी सभी मांगों के पूरे होने तक किसान-आंदोलन जारी रहेगा।कार्यक्रम को का.तारा सिंह सिद्धू, निशा सिद्धू, डॉ.संजय"माधव", राहुल चौधरी, मंजूलता, डॉ.इकबाल सिद्दीकी, डी.के.छंगाणी आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का समापन पर अध्यक्ष मंडल की ओर से का.रविन्द्र शुक्ला ने किया।कार्यक्रम का मंच संचालन सुमित्रा चोपड़ा(CITU राज्य उपाध्यक्ष) ने किया।
एक टिप्पणी भेजें