० आशा पटेल ०
जयपुर। 17वें जयपुर ज्वैलरी शो के तीसरे दिन राजसमंद सांसद, दिया कुमारी ने छह ब्रांड्स की संस्थापक महिला ज्वैलरी डिजाइनर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने समारोह में उपस्थित इंडस्ट्री के अग्रणी व्यक्तियों से रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए जैम्स व ज्वैलरी व्यापार में सामूहिक रूप से प्रभावी स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने इस पहल के लिए इंडस्ट्री के सभी व्यक्तियों को एक साथ मिलकर आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इस पहल से ज़ुड़ना चाहेंगी। सांसद ने जिन महिला ज्वैलरी डिजाइनर्स को सम्मानित किया, वे हैं— अद्वैत माथुर, निरूपा भट्ट, शिलो शिव सुलेमान, सुहानी पिट्टी, सुनीता शेखावत व तुहिना गोयल।
इस अवसर पर सांसद, दिया कुमारी ने कहा कि वे महिला उद्यमियों को जैम्स व ज्वैलरी इंडस्ट्री में प्रगति करते हुए देखकर काफी खुश हैं। इन उद्यमियों ने न सिर्फ अपनी कलात्मक प्रतिभा से अपना नाम कमाया है, बल्कि अपने संगठनों में विभिन्न भूमिकाओं में महिलाओं को शामिल करके उन्हें भी सशक्त बना रही हैं। उन्होंने जेजेएस के ऐतिहासिक आयोजन के लिए जेजेएस की आयोजन समिति को बधाई दी।जेजेएस आयोजन समिति के मानद सचिव, श्री राजीव जैन ने कहा कि जेजेडीएफ प्रत्येक वर्ष और अधिक बेहतर होता जा रहा है। जेजेएस का वर्तमान संस्करण अपने पूर्व के सभी शो में सर्वश्रेष्ठ रहा है।
जेजेएस के प्रवक्ता, श्री अजय काला ने सांसद दिया कुमारी को महिला ज्वैलरी डिजाइनर्स को अवॉर्ड देने हेतु समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया। श्री काला ने कहा कि सांसद से पुरस्कार प्राप्त करना इन डिजाइनर्स के लिए वास्तव में बहुत ही उत्साहजनक रहा है। इस दिसंबर शो का अनुभव लेने के लिए कई तो आस-पास के शहरों से इसमें शामिल हुए। इस शो में कोविड प्रोटोकोल की सख्ती से पालना की जा रही है। वाॅलेंटियर्स ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में विजिटर्स की मदद की। एग्जीबिटर हाॅल में बड़ी संख्या में ट्रेड विजिटर भी मौजूद थे।
जयपुर ज्वैलरी शो के दूसरे दिन की शाम होटल जयपुर मैरियट में एक भव्य नेटवर्किंग डिनर व लाइव म्यूजिक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट बूथ के पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके तहत जैमस्टोन सेक्शन में बेस्ट बूथ अवाॅर्ड केजी जैम्स को और द्वितीय पुरस्कार आरके जैम्स को दिया गया। 18 वर्ग मीटर तक के ज्वैलरी सेक्शन में बेस्ट बूथ अवाॅर्ड सेठ पन्नालाल ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया और द्वितीय पुरस्कार एक्सक्विजिस्ट कलर क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया गया। 18 वर्ग मीटर क्षेत्र से अधिक के ज्वैलरी सेक्शन में बेस्ट बूथ अवाॅर्ड रानीवाला ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड को मिला, जबकि द्वितीय पुरस्कार जीआईई गोल्ड क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया।
मुंबई के ज्वैलरी ब्रांड- उर्वशी एक्सपोर्ट्स द्वारा जेजेएस में ऐसे डायमंड से बनी ज्वैलरी प्रदर्शित की जा रही है, जिसे माइनिंग से प्राप्त नहीं किया जाता, बल्कि लैबोरेटरी में तैयार किया जाता है। ये डायमंड पूरी तरह नैचुरल डायमंड से मिलते-जुलते हैं, लेकिन उनकी करीब एक तिहाई कीमत पर उपलब्ध होते हैं। लैबोरेटरी में तैयार किए गए डायमंड की खास बात यह है कि ये न सिर्फ एनवायरमेंट फ्रेंडली होते हैं, बल्कि नैचुरल डायमंड का किफायती विकल्प भी हैं। इन्हें इंटरनेशनल जैमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) द्वारा प्रमाणित किया गया है। उर्वशी एक्सपोर्ट्स के ओनर, श्री राजेश जैन व श्री तपन जैन ने बताया कि यह नई तकनीक विभिन्न आय वर्ग के व्यक्तियों को प्रीमियम डायमंड ज्वैलरी का मालिक बनने के आनंद का अहसास कराएगी।
जेजेएस में देश भर की सर्वश्रेष्ठ कीमती ज्वैलरी को प्रदर्शित करने वाले स्टाॅल्स में विशिष्ट कॉन्सेप्ट वाले कुछ युवा डिजाइनर ब्रांड्स भी हैं, जिनकी ज्वैलरी अनूठी सामग्रियों से बनी है। ऐसा ही एक ब्रांड है- कब्बीश, जिसके द्वारा आजमगढ़ के ब्लैक पाॅटरी क्राफ्ट से प्रेरित टैराकोटा ज्वैलरी तैयार की गई है। इसी प्रकार एक अन्य स्थानीय ब्रांड— बहारो द्वारा विभिन्न धातुओं, मोतियों व इनैमल वर्क से तैयार की गई हैंडमेड फैशन ज्वैलरी प्रदर्शित की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें