नयी दिल्ली - स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग (एसओएल) के तहत कराये जाने वाले डिग्री पाठ्यकर्मो में बदलाव की अंतिम तिथि १५ दिसंबर २०२१ से बढ़ाकर ३१ दिसंबर २०२१ कर दी गयी है. स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग के प्राचार्य, प्रोफेसर उमा शंकर पांडेय, ने बताया की "नए छात्रों की रूचि, समस्याएं और हितों को ध्यान में रखते हुए, आज देर शाम चली मीटिंग के बाद, निर्णय लिया गया है की सभी स्नातक पाठ्यक्रमों (सत्र २०२१) के पहले सेमेस्टर में जिन छात्र-छात्रांओ को आवेदन के बाद अपने कोर्स या कोई विषय में बदलाव कराना है तो यह प्रक्रिया अब ३१-दिसंबर-२०२१ (शुक्रवार) शाम ४ बजे तक कराई जा सकती है."
एसओएल (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने इस बात की पुष्टि अपनी मुख्या वेबसाइट https://web.sol.du.ac.in/home पर भी की है. इसके अलावा केशव पुरम में स्थित, कैंपस ऑफ़ ओपन लर्निंग (सी.ओ.एल) में दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कम अवधी वाले पाठ्यकर्मो (शार्ट-टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज) में भी दाखिले के प्रक्रिया सत्र २०२१-२२ के लिए भी अभी खुली है जिनके लिए न्यूनतम १२ कक्षा उत्त्रिण होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए col.du.ac.in पर जानकारी उपलब्ध है.
एक टिप्पणी भेजें