Halloween Costume ideas 2015

फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमण के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा की 'ग्रीन राइड

० आशा पटेल ० 

जयपुर. सुपर-मॉडल, फिल्म अभिनेता और चर्चित फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमण जयपुर पहुंचे। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित 'ग्रीन राइड - एक पहल स्वच्छ हवा की ओर' के तहत मिलिंद सोमण साइकिल और एक इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक वाहन की सवारी करते हुए गुजरात, राजस्थान और हरियाणा पार करके 10 दिन की लंबी यात्रा के बाद 13 दिसंबर को दिल्ली पहुंच रहे हैं । इस क्रम में, जयपुर स्थित बड़ौदा भवन में उन्होने बैंक के कर्मचारियों, मीडिया तथा अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बाजारीकरण और विज्ञापन की दुनिया के चलते हम सभी की मांगें बढ़ गई हैं और हम मानसिक शांति को खोते जा रहे हैं और इसका प्रभाव यह है कि हम प्रकृति से दूर हो गए हैं। 

कोरोना ने हमें पुनः फ़िटनेस की और लौटने का कारण दिया है और अब हमें नियमित व्यायाम, साइकिलिंग करने तथा प्रदूषणमुक्त वाहनों के प्रयोग की ओर उन्मुख होना होगा। महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री महेंद्र सिंह महनोत ने इस अवसर पर कहा कि ग्रीन राइड के माध्यम से बैंक द्वारा स्वच्छ हवा के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने तथा लोगों को परिवहन के टिकाऊ साधनों को अपनाने की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।

विपणन एवं ब्रांडिंग प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक राकेश शर्मा ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के कारण दूषित हवा से सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे देश के शहरों के लिए मिलिंद सोमण जैसी सेलेब्रिटी की यह पहल सराहनीय है। उप महाप्रबंधक एवं उप अंचल प्रमुख श्री आर सी यादव ने कहा कि हमें अपने भावी पीढ़ी को स्वस्थ जीवन के प्रति और जागरूक बनाने का प्रयास करना होगा वहीं उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री संतोष कुमार बंसल ने सभी से स्वस्थ जीवन-शैली अपनाने का आह्वान किया ताकि हम ज्यादा ऊर्जा के साथ काम कर सकें।

इससे पूर्व मिलिंद साइकिल के माध्यम से बड़ौदा भवन पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होने बैंक के सम्मानित ग्राहकों को पौधे भेंट किए और बैंक परिसर में अपने हाथों से वृक्षारोपण किया। इस दौरान मिलिंद ने पत्रकारों के रोचक सवालों के जवाब भी दिए।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget