० आशा पटेल ०
जयपुर .राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ, बजाज नगर में 25 नवंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमार प्रशांत अध्यक्ष गांधी शांति प्रतिष्ठान एवं बसंत भाई सदस्य उत्तरी क्षेत्र खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के कर कमलों से किया गया | उलेखनीय यह है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खादी की माली हालत को समझते हुए गाँधी जयंती से ही खादी के उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा कर दी थी | निश्चित ही यह छूट खादी संस्थाओं के लिए संजीवनी का काम करेगी
युवा वर्ग भी अब खादी से जुड़ने लगा है ,इसलिए खादी का भविष्य उज्जवल है |प्रदर्शनी के संयोजक और संस्था संघ के मंत्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया की पूरे प्रदेश की खादी संस्थाओं ने अपने अपने उत्पादों की स्टालें लगाई हैं | प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को सभी प्रकार के खादी उत्पाद एक ही छत के नीचे मिलेंगे |सम्मानित अतिथि के रूप में रामदास शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ एवं पूर्व सदस्य खादी ग्रामोद्योग आयोग ,
राम भरोसी लाल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय प्रमाण पत्र समिति खादी ग्रामोद्योग आयोग भी सम्बोधित किया |इस दौरान राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ जयपुर के अध्यक्ष इंदु भूषण गोईल अस्वस्थता के चलते नहीं आ सके वरिष्ठ गाँधीवादी रामवल्लभ अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ,सहायक मंत्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल,आलम सिंह नेगी, महेश चंद गोयल,आदि मौजूद रहे |
हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश भर की खादी संस्थाओं ने अपने अपने स्टाल सजाये है .इस बार अच्छी सर्दी के चलते ऊनी खादी वस्त्रों, खादी सिल्क,कोटन ,दरी- कम्बल,शोल की जमकर खरीददारी होगी .तरह तरह के ग्रामोउद्योग ,कच्ची घानी तेल ,गुड की गजक ,आयुर्वेदिक दवा,ड्रायफ़ूड, एकूप्रेषर ओजार ,बीकानेरी नमकीन ,पापड़ जेसे अनेक उत्पादों की जम कर खरीददारी होगी .यहाँ आपको गाँधी साहित्य ,गाँधी डायरी भी उपलब्ध होगी .
एक टिप्पणी भेजें