Halloween Costume ideas 2015

सीसीआरटी द्वारा भव्य साहित्यिक संध्या में “ओत्तेरेकी” तथा “मेरे हमसफ़र” पुस्तकों का लोकार्पण

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली -  केन्द्रीय सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र-संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार तथा प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच-दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर सीसीआरटी सभागार में भव्य साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संध्या का सफल आयोजन हुआ | विश्वविख्यात कवयित्री-मंच संचालिका डॉ कीर्ति काले के जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रथम व्यंग्य संकलन "ओत्तेरेकी" , प्रसिद्ध कवि श्री सुरेन्द्र दुबे कृत पुस्तक "श्रीमद्भगवद्गीता पद्यानुवाद" 

तथा पत्रकार-लेखक-असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एस.एस.डोगरा की पुस्तक “मेरे हमसफ़र” का विधिवत लोकार्पण किया गया | इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा,   सीसीआरटी के निदेशक-ऋषि वशिष्ठ, लक्ष्मीशंकर वाजपेई, प्रो. (डॉ) प्रसनान्शु,  मंगल नसीम, डॉ प्रवीण शुक्ल, ओमप्रकाश कल्याणे, चन्द्र प्रकाश दूबे, हरिप्रकाश पाण्डे, श्वेता सिंह, शैला खान, मोनिका, निकिता, संतोष टोकस, डी.वी. सिंह, संजय, गुरनाम, कृष्णा, बी.सोनी, 

अभिजीत, डॉ सी.एम भगत, नीलम, अभिषेक, अनुपमा, सुन्दर, शम्मी, ममता  आदि की गरिमामय उपस्थिति रही । इसी कार्यक्रम में केन्द्रीय सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र के स्कॉलर्शिप विजेता कलाकारों द्वारा गायन एवं  नृत्य प्रस्तुति उपरांत भावना तिवारी को डॉ कीर्ति काले गीत गौरव सम्मान और सुन्दर कटारिया को सुरेन्द्र दुबे हास्य गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया गया | कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में युवा रचनाकारों ने अपनी-अपनी कविताएँ प्रस्तुत की |

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget