Halloween Costume ideas 2015

श्री दीवान सिंह नयाल की प्रथम पुण्य तिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली - श्री दीवान सिंह नयाल की प्रथम पुण्य तिथि के मौके पर दिल्ली के आईटीओ पर स्थित प्यारेलाल भवन में उनकी याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके परिवार की और से रखा गया, जहाँ सभी क्षेत्रों के जाने माने गणमान्य व्यक्तियों ने पहुँचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनकी पुत्री बीना नयाल द्वारा लिखित एवं संकलित पुस्तक ' दीवान सिंह नयाल : कर्मयोगी की सृजन यात्रा '  का विमोचन जय प्रकाश अग्रवाल , पूर्व सांसद,  बी.एस. पंवार स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पूर्वी दिल्ली नगर निगम,   ललित केशवान, वरिष्ठ साहित्यकार और  एन के तिवारी,वरिष्ठ साहित्यकार ने किया l 

इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप, पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, पूर्व महापौर श्रीमती नीमा भगत , मनोज त्यागी, नेता विपक्ष, पूर्वी दिल्ली नगर निगम, पार्षद रेखा त्यागी,  घनेन्द्र भारद्वाज, निगम पार्षद,  अनिल वशिष्ठ, पूर्व पार्षद, हरीश अवस्थी, पूर्व पार्षद, हरिपाल रावत, अजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष, गढ़वाल भवन, चंदन नेगी,  कृपाल सिंह,   हरीश असवाल, जगत सिंह बिष्ट,  देव बद्री वशिष्ठ, पूजा वडोला आदि भी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के आयोजन  में  रमेश कांडपाल, वरिष्ठ प्रशिक्षक अणुव्रत संस्थान,  दिनेश ध्यानी, वरिष्ठ साहित्यकार और अनिल पंत,  वरिष्ठ समाजसेवी, प्रदीप वेदवाल, वरिष्ठ पत्रकार, दीपिका नयाल  दिनेश दीवान सिंह नयाल और अमित चौहान का विशेष सहयोग रहा। आपको बता दे कि स्व. दीवान सिंह नयाल ने दो बार कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा था, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ उनके आत्मीय संबंध थे। 65 वर्ष की उम्र में भी वो समाज और पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम काम कर रहे थे लेकिन 13 नवंबर 2020 को कोरोना काल के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया जो कि समाज के लिए भारी क्षति थी

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget