नई दिल्ली,। देश के सबसे विशाल केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, सीआरपीएफ के रोहिणी स्थित विद्यालय के छात्र हर्षित राव ने नीट-2021 परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल अर्जित कर 268 वां स्थान प्राप्त करते हुए सफलता का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हर्षित राव ने विगत वर्ष सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल रोहिणी से कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वे विगत 3-4 वर्षों से नीट की तैयारी में जुटे हुए थे।
हर्षित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिल्ली स्थित महानिदेशालय में पदस्थ राजीव कुमार राव, सहायक कमाण्डेन्ट के सुपुत्र हैं और वे नीट परीक्षा की तैयारी करते हुए अपनी बड़ी बहनों अपर्णा राव, आईआईएम की पूर्व-छात्रा एवं डॉ. अजंना राव, एम्स नई दिल्ली से मिली प्रेरणाओं से काफी प्रभावित व प्रोत्साहित रहे हैं। विश्वव्यापी कोराना महामारी के संकटकाल में भी हर्षित सदैव सतत व गहन अध्ययन को जारी रखते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति महात्वाकांक्षी बने रहे।
वे अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार एवं शिक्षकों से मिली प्रेरणा के साथ-साथ अपने नियमित अध्ययन को देते हैं, जिसमें उन्हें विगत वर्षों के प्रश्न-पत्रों के सतत अभ्यास से काफी मदद मिली है। इस सफलता को एक मील का पत्थर बताते हुए हर्षित कहते हैं कि चिकित्सा के क्षेत्र में वे अपनी ओर से सुनियोजित अभिनव प्रयास करना चाहते हैं और आने वाले समय में इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के प्रयोग को बढ़ावा देने का मन्तव्य रखते हैं।
एक टिप्पणी भेजें