० आशा पटेल ०
सेवाग्राम-सर्व सेवा संघ के युवा सेल् द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा शिविर यहाँ सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया।शिविर आश्रम प्रतिष्ठान परिसर के यात्री निवास में 20 से 24 सितंबर तक चला जिसमे 160 युवाओं ने भाग लिया।शिविर का समापन सत्र नई तालीम के शांति भवन में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध चिकित्सक, समाजकर्मी एवं गांधीवादी चिंतक डॉ अभय बंग ने कहा कि युवाओं को अपने सपनों को बदलना है,रूपांतरित करना है।आज की व्यवस्था ने युवाओं को अंतहीन कतारों में बदल दिया है,इन कतारों का रुख अपने से भी कमजोर,गरीब और मुसीबतजदा लोगों की ओर मोड़ देना है।अगर युवा ऐसा करेंगे तो उनका जीवन सार्थक हो जाएगा।
डॉ अभय बंग ने कहा कि आज दुनिया तीन महत्वपूर्ण संकटों से जूझ रही है। पहला है -पूंजीवाद, दूसरा - पृथ्वी का बढ़ता तापमान और तीसरा --हिंसा का तांडव। ये तीनों मसले दुनिया को तबाह करने में लगे हैं। आज के युवाओं को यह विचार करना है कि इन समस्याओं को कैसे दूर किया जाए। इन समस्याओं का सामना भविष्य में युवा पीढ़ी को ही करना है। हम सभी जानते हैं कि संसाधनों की अधिकता और संग्रह से न तो संतुष्टि मिलती है और न ही खुशी। पूंजीवाद ने स्वार्थ और भोग को आदर्श के रूप में पेश करता है और यह विनाश का ठिकाना है।
समापन समारोह में जन -गीतकार मा तु खैरकर के गीत -संग्रह ' श्याम-कल्प' का लोकार्पण किया गया। यह गीत-संग्रह बुद्ध,गांधी,अम्बेडकर व जनता की आकांक्षाओं का संगम है। इस अवसर पर सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल,आश्रम प्रतिष्ठान के अध्यक्ष टी आर एन प्रभु, नई तालीम के अध्यक्ष डॉने सुगन बरठ,श्याम भाऊ खैरकर आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन अविनाश काकड़े ने किया।
एक टिप्पणी भेजें