० आशा पटेल ०
जयपुर -ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव , सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन के प्रान्तीय अद्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने पंत कृषि भवन में राज्य के नए प्रमुख शाशन सचिव कृषि व सहकारिता दिनेश कुमार से शिष्टमंडल के साथ मुलाकात कर उन्हें बधाई ,शुभकामनाए दी, शिष्टमंडल में महासचिव आमेरा के साथ अपेक्स बैंक से पी एस माथुर भूमि विकास बैंक से भँवर लाल ,सरजीत यादव पदाधिकारी साथ थे।
आमेरा ने प्रमुख शासन सचिव सहकारिता को प्रथम मुलाकात में राज्य के सहकारी साख आंदोलन में सहकारी बैंकों में योग्य , जवाबदेह ,जिम्मेदार उच्च प्रबंधकीय व्यवस्था की प्राथमिकता बताई जिसके लिए रिजर्व बैंक व नाबार्ड के निर्देशों की पालना में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एम डी) "फिट एन्ड प्रॉपर " मानदंडों के साथ चयन प्रक्रिया की जरूरत है । पैक्स व लेम्पस को पूर्ण कम्प्यूटरीकरण कर बैंक सीबीएस से जोड़ने के साथ साथ उनके कुशल संचालन व आर्थिक स्वावलम्बी बनाने के लिए " कॉमन कैडर " लागू करने की सख्त जरूरत बताई , उन्होंने कहा आज पेक्सकर्मियो को नियमित वेतन भी उपलब्ध नही हो रहा है ।आमेरा ने राज्य की भूमि विकास बैंको को आर्थिक सक्षम बनाने व भूमि विकास बैंको के अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए संस्थागत व कार्मिक मुद्दों पर एक ठोस आर्थिक पुनरुद्धार योजना पर काम करने का सुझाव दिया । आमेरा ने सहकारी बैंकों की आर्थिक सुदृढ़ता , सहकारी साख आन्दोलन की सम्रद्धि व किसानों के कल्याण के साथ बैंक कार्मिको की खुशहाली के लिए प्रमुख शासन सचिव सहकारिता को संगठन की चिंता व प्राथमिकता बताते हुए इसके लिए सदैव रचनात्मक सकारात्मक सहयोग की प्रतिबद्धता बताई जिस पर उन्होंने यूनियन के साथ समय समय पर बैठक कर चर्चा से समाधान का आश्वाशन दिया।
एक टिप्पणी भेजें