Halloween Costume ideas 2015

भोजपुरी रैपर हितेश्‍वर को किया सम्‍मानित

० संत कुमार गोस्वामी ० 

पटना - केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग मंत्री  मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने रैपर हितेश्‍वर को सम्‍मानित किया। नकवी ने उन्‍हें प्रधानमंत्री पर बनाए उनके गाना वंस अगेन मोदी को लेकर अंगवस्‍त्र से सम्‍मानित किया। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री रवि भी मौजूद रहे। मौके पर हितेश्‍वर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ देश के प्रधानमंत्री ही नहीं, युवाओं के आइकन हैं। 

उन्‍होंने देश – दुनिया में भारत का मान बढ़ाने का काम किया है। उनके नेतृत्‍व में भारत हर मोर्चे पर मजबूत हुआ है। ऐसे में यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैंने उनके लिए गाना वंस अगेन मोदी गाया है। उम्‍मीद है यह लोगों को खूब पसंद आयेगी और वे एक मजबूत व जिम्‍मेदार नेतृत्‍व की अहमियत समझेंगे।

हितेश्‍वर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और उनके कुशल नेतृत्‍व को लेकर एक जनजागृति वाले गाने का निर्माण किया। हितेश्‍वर ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। अब यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है और वायरल हो रहा है। इस गाने को भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के अध्‍यक्ष एजाज देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। लिरिक्‍स कुणाल बिहारी का है और म्‍यूजिक रीवन सिंह का है। निर्देशक प्राण पांडा हैं। स्‍पेशल थैंक्‍स अभिषेक गजान को दिया गया है।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget