Halloween Costume ideas 2015

जयपुर सहित राज्य भर में बंद कामयाब रहा

० आशा पटेल ० 

जयपुर- भारत-बंद को जयपुर जिला में सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान-मजदूर-जन मोर्चो ने सभी व्यापारियों, व्यापारिक संगठनों और आम जनता को बंद को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।   देश का अन्नदाता किसान पिछले 10 महीने से दिल्ली के चारों ओर सभी तरह की विपदाओं को झेलते हुए मोर्चा लगा कर बैठे हुये हैं।विकट सर्दी, गर्मी,आंधी, तूफान को झेलते हुए सड़कों पर दस महीनों से केवल अपनी पूरी तरह जायज़ मांगों को लेकर आंदोलन करते हुए अब तक 625 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी है।

इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए भारत बंद का आह्वान किया गया था। भारत बंद पूरे देश के साथ राज्य भर में व्यापक रूप से कामयाब रहा। राज्य केन्द्र पर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर,चूरू,सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, अलवर, अजमेर, प्रतापगढ़,जोधपुर आदि जिलों में बाजार बंद,चक्का जाम सहित अन्य विरोध कार्यवाहियों का आयोजन किया गया।

भारत बंद के दौरान आम सभाओं को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह आन्दोलन सिर्फ किसानों की मांगों के लिए ही नहीं है अपितु आज यह आंदोलन उससे कहीं बहुत ज्यादा व्यापक देशहित और देश की आम जनता के हितों से सारोकार रखने वाला जनांदोलन बन चुका है। असल में यह हमारी फसलों और आने वाली नस्लों को बचाने की लड़ाई है। यह हमारे देश के संविधान, लोकतन्त्र और लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने का आंदोलन है। आज भाजपा-आरएसएस की अधिनायकवादी मोदी सरकार बड़ी ही बेरहमी और बेशर्मी से हमारे संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और आम जनता के संवैधानिक अधिकारों को सत्ता के मद में चूर हो कर पैरों तले रौंदने का प्रयास कर रही है।

यह सरकार अपने आकाओं (देशी विदेशी कार्पोरेट घरानों) के इशारे पर सिर्फ और सिर्फ उनके मुनाफे बढ़ाने के लिए सारे कानून बदलने में लगी हुई है।  तीनों कृषि-कानून , मजदूरों के श्रम कानूनों को बदल कर चार लेबर-कोड में बदलने, आसमान छूती महंगाई, बेरोज़गारी सहित अन्य जनता के मुद्दों को लेकर आज का भारत बंद किया गया।इस निरंकुश,संवेदनाहीन, इजारेदार पूंजीपतिपरस्त सरकार को सबक सिखाते जनविरोधी नीतियों को लागू करने से रोकने के लिए आन्दोलन के तहत आज़ ऐतिहासिक भारत बंद किया गया है।

किसान,मजदूर,छात्र,युवा,महिला,सामाजिक संगठनों आदि जनता के सभी हिस्सों ने मिलकर भारत बंद को सफल बनाया। आज के भारत बंद के पश्चात और भी व्यापक विरोध कार्यवाहियों का क्रम लगातार तब जारी रहेगा जब तक  आंदोलन की सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है। संयुक्त किसान-मजदूर-जन मोर्चा ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में होने वाले सभी चुनावों में भाजपा-आरएसएस को हराने के  काम करेगा।संयुक्त किसान मोर्चा ,केन्द्रीय श्रमिक संगठनों सहित,महिला, छात्र,नौजवान संगठनों ने सामूहिक रूप से भारत बंद को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया है। जयपुर शहर के साथ ही जिले की सभी तहसीलों, कस्बों में भी भारत बंद कामयाब रहा। 

जयपुर में भारत बंद के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील,अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव डॉ.संजय"माधव", राजस्थान किसान सभा के का.तारा सिंह सिद्धू,सीटू के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला, समग्र सेवा संघ के सवाई सिंह, के.सी.घुमरिया, किसान आर्मी किसान एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ.सौरभ राठौड़,एटक के प्रदेश महासचिव कुणाल रावत,शैलेन्द्र अवस्थी,रमेश शर्मा, वासुदेव शर्मा, नरेन्द्र आचार्य, चैनाराम चौधरी,इंकलाबी नोजवान सभा के राहुल चौधरी , एप्वा की मंजूलता, एडवा की सुमित्रा चोपड़ा,स्मिता शुक्ला, कुसुम साईवाल, एनएफआईडब्ल्यू सुनीता चतुर्वेदी, विक्रम मीणा, सीटू से भंवर सिंह शेखावत, किशन सिंह राठौड़,विजय सिंह तंवर, आर सीटू के रामपाल सैनी, हरिकेश बुगालिया,इंटक के जीवन सिंह, बसंत हरियाणा, अनिल गोस्वामी आदि सहित किसान मजदूर जन आंदोलन के अगुआ नेताओं ने नेतृत्व किया।

 प्रातः 10.00 बजे शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल पर एकत्रित होने के बाद 11.00 बजे रैली शुरू हुई। यह रैली एम आई रोड़, पांच बत्ती, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, संजय सर्किल,सिंधी कैंप बस स्टैंड,खासा कोठी सर्किल से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंच का समापन किया गया।

Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget