जयपुर -फोर्टी के लगभग 50 सदस्यों का व्यापारिक मंडल संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले दुबई-एक्सपो 2020 का भ्रमण करेगा । यह व्यापारी सदस्य विभिन्न व्यवसायीक क्षेत्रों जैसे कृषि,ऑटोमोटिव, इलक्ट्रोनिक, तकनीकी शिक्षा, ट्रांसपोर्ट, खाद्य पर्यटन, जेवेलेरी एवं अन्य उद्योग से जुड़े होंगे !
फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील व रफीक खान के नेत्रत्व मे आयोजित इस भृमण का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन एवं निर्यात के नए अवसर तलाशना व कोरोना काल में व्यापारिक क्षेत्र के विकास में आ रही बाधाओं को दूरस्त करना होगा । फोर्टी उपाध्यक्ष व प्रोगाम चेयरमैन पी डी गोयल ने बतलाया की राजस्थान में निवेश को बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर के सृजन के लिए फोर्टी कटिबद्ध हैं। एक्सपो में फोर्टी द्वारा प्रदेश की उधम नीति के जरिए दुबई से राजस्थान में निवेशक को आमंत्रित किया जाएगा। प्रोगाम कोडिनेटर CA अभिषेक शर्मा ने बतलाया की राजस्थान के निवेशक राज्य में रोजगार बढ़ाने और नई तकनीक के जरिए निवेश करेंगे। एक्सपो में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग नए आविष्कार, स्टार्ट -अप, नई टेक्नोलॉजी, की जानकारी भी देंगे ।
जिस में सम्मिलित होकर सभी व्यापारी सदस्य वैश्विक स्तर पर प्रदेश के व्यापार को मजबूत बनाने के लिए जरूरी योजनाओं एवं कार्य-विधि के लिए प्रोत्साहित होंगे तथा देश एवं प्रदेश में व्यापार की प्रगति सुनिश्चित कर देश को विकास की ओर अग्रसर करने में अपना अहम योगदान देने का हर संभव प्रयास करेंगे फोर्टी चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल ने बताया की 6 माह तक संचालित होने वाले इस एक्सपो में फोर्टी की तरफ से 50 प्रदेश के मुख्य आयातक और निर्यातक भाग लेंगे।
एक टिप्पणी भेजें