Halloween Costume ideas 2015

उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के यूट्यूब चैनल पर होगा करेंट अफेयर्स का ऐतिहासिक महा मैराथन लाइव।

० आशा पटेल ० 

जोधपुर। उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के यूट्यूब चैनल पर प्रातः 6 बजे से 'जनवरी से जून' माह के करेंट अफेयर्स का महा मैराथन लाइव होगी। गौरतलब है कि उत्कर्ष क्लासेस में करेंट अफेयर्स के विख्यात विषय विशेषज्ञ कुमार गौरव सर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इस ऐतिहासिक लाइव क्लास का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करना है।

उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर एंड सीईओ निर्मल गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के यूट्यूब चैनल पर प्रतिदिन आयोजित होने वाली फूल - पत्ती वाली क्लास देशभर के विद्यार्थियों में बहुत लोकप्रिय है। करेंट अफेयर्स की फूल - पत्ती वाली क्लास ने यूट्यूब चैनल पर कई बड़े रिकार्ड बनाये है जिसमें 1.57 लाख विद्यार्थियों द्वारा लाइव जुड़ने का रिकॉर्ड भी शामिल है।

इस लाइव क्लास को प्रतिदिन 50 से 70 हजार विद्यार्थियों द्वारा देखा जाता है। उन्होंने बताया कि करेंट अफेयर्स के विख्यात विशेषज्ञ कुमार गौरव सर के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली इस महा मैराथन लाइव क्लास में पिछले 6 माह के करेंट अफेयर्स का अध्ययन करवाया जायेगा जो आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों की सफलता के लिए 'मील का पत्थर' साबित होगा।

क्लास क्यों है लोकप्रिय? समसामयिक मुद्दों से जुड़ी हुई होने के कारण यह क्लास सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों में लोकप्रिय है | यहां तक कि नौकरी पेशा लोग भी इस क्लास को चाव से देखते हैं |
यह क्लास अभ्यर्थियों को अपडेट करने के साथ नई घटनाओं के प्रति समझ भी विकसित करती है | अद्यतन सूचनाओं से लबरेज यह क्लास अभिप्रेरणा का भी संचार करती है |

बिना किसी छुट्टी के चलने वाली इस क्लास ने अभी हाल में अपने 600 एपिसोड भी पूरे किए हैं | गहलोत ने बताया कि इस विशेष लाइव क्लास के दौरान प्रातः 7 से 7:30 बजे के मध्य देशभर के विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगातों की घोषणाएं की जायेगी।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget