Halloween Costume ideas 2015

जेएसजी गोल्ड द्वारा कोवीशिल्ड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन

० आशा पटेल ० 

जयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप जयपुर गोल्ड द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन जैन संस्कृत छात्रावास, मनिहारों का रास्ता, जयपुर मे किया गया। इसमें 18-45 एवं 45+ आयु वर्ग को कोविशील्ड वैक्सिनेशन की 287 डोज़ लगाई गई। जेएसजी गोल्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र-रूपल पाटनी एवं संस्थापक अध्यक्ष राकेश-नीलू गोधा ने बताया कि श्रीमती ललिता चांदवाड़, विनीत चांदवाड़ एवं सोनिया चांदवाड़ ने दीप प्रज्जवलन कर विधिवत शुभारंभ किया। 

इस सत्र का संचालन डॉ. गौरव जैन ने किया। सचिव विनीत-रश्मि चांदवाड़, कोषाध्यक्ष भरत-प्रतिभा जैन के अनुसार कैम्प में पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, क्षेत्रीय पार्षद ललिता जायसवाल, युवा समाजसेवी संजय जायसवाल, जेएसजी नॉर्दन रीजन के निवृतमान चेयरमैन महेन्द्र जैन गिरधरवाल, पं. निर्मल कुमार बोहरा, वरिष्ठ समाजसेवी देवप्रकाश खण्डाका, पदमपुरा क्षेत्र के मंत्री एडवोकेट हेमन्त सौगाणी एवं ब्रह्मचारी चीकू भैय्या, अतिथि स्वरूप उपस्थित रहे। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में संस्कृत छात्रावास के मंत्री महेश चांदवाड़, युवा सामाजिक साथी योगेश टोडरका, प्रदीप-नीलम काला, संजय काला, संदीप काला, विवेक बैद, राजकुमार बडज़ात्या, अरूण लुहाडिय़ा, भागेश बिलाला, मनीष आरती चांदवाड़, रिया जैन गोधा, अनिल गोधा, विनय-सुनीता लुहाडिय़ा, विपिन बैद , प्रदीप ठोलिया,ऋषि शाह आदि का भरपूर सहयोग रहा।
Labels:

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget