० आशा पटेल ०
जयपुर, गांधी शान्ति प्रतिष्ठान, के अध्यक्ष कुमार प्रशांत के मुख्य आतिथ्य में जयपुर शहर के प्रमुख गाँधीजनों ने बजाज नगर स्थित खादी संस्था संघ में वृक्षारोपण कार्यक्रम में किया। राजस्थान समग्र सेवा संघ के प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने बताया कि गांधी 150 वर्ष जयंती समारोह के अंतर्गत राजस्थान सम्रग सेवा का संघ सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गांधीवादी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ बजाज नगर परिसर में करीब 20 पौधे लगाए।
इस अवसर पर कुमार प्रशांत ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में गांधी जी का बताया मार्ग ही हमारी परेशानियों को कम कर सकता है। गांधी जी की विचारधारा को स्वंय भी जानना चाहिए व नई पीढ़ी को भी अवगत कराना चाहिए।
इस अवसर मुख्य अथिति गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत , राजस्थान सम्रग सेवा संघ अध्यक्ष गांधीवादी नेता सवाई सिंह, सेवानिवृत्त न्यायधीश राहुल टेकचंद, अरविंद भारद्वाज, धर्मवीर कटेवा, मोहम्मद नाजुमद्दीन, मंजुला भारद्वाज, बसन्त हरियाणा, अनिल गोस्वामी, मोहन लाल लाखीवाल, जय सिंह राजोरिया, हेमेंद्र गर्ग, गोपाल शरण, उमेश शर्मा सहित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के राज्य सयोंजक मनीष शर्मा, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के मंत्री जवाहर सेठिया, सहमंत्री मदन लाल नामा व जयपुर गांधी संग्रहालय के निदेशक पवन पारीक प्रमुख तौर पर शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें