० आशा पटेल ०
जयपुर -लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का पदस्थापन समारोह होटल फ़र्न टोंक रोड में आयोजित किया गया । लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए कमल जैन ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जयपुर शहर रामचरण बोहरा थे | सचिव सीए स्वाति सचिन जैन ने बताया की बोहरा ने लायंस भवन के लिए जमींन आवंटित करने का आश्वासन दिया और साथ ही लायंस क्लब के विभिन्न प्रयासों की उन्होने सराहना की |
जयपुर -लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का पदस्थापन समारोह होटल फ़र्न टोंक रोड में आयोजित किया गया । लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए कमल जैन ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जयपुर शहर रामचरण बोहरा थे | सचिव सीए स्वाति सचिन जैन ने बताया की बोहरा ने लायंस भवन के लिए जमींन आवंटित करने का आश्वासन दिया और साथ ही लायंस क्लब के विभिन्न प्रयासों की उन्होने सराहना की |
कोषाध्यक्ष सार्थक गुप्ता ने बताया की लायंस के प्रान्तपाल सुनील गोयल विशिष अतिथि थे, सहप्रान्तपाल लायन रोशन सेठी ने पदस्थापन करवाया, एवं विशेष अतिथि जीवन कुमावत ने लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट को पूर्ण आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की | 5 नए सदस्यों सीए शिशिर अग्रवाल, सीए अर्पित विजय, सीए विशाल गुप्ता, सीए अखिल भाला एवं सीए पवन कुमार जैन को लायंस शपथ दिलवाई गयी |
एक टिप्पणी भेजें