जयपुर । राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) के प्रयासों से राज्य के निर्यातकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। राजसिको द्वारा सांगानेर स्थित इनलैण्ड कंटेनर डिaपो से पहली बार रेल मार्ग से कन्टेनर परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। गुजरात के मुंदड़ा पोर्ट से 180 खाली कंटेनर लेकर चली डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन जयपुर पहुंच चुकी है। यह कंटेनर राजसिको के सांगानेर स्थित इनलैण्ड कंटेनर डिपो से निर्यात के लिए काम आएंगे।
राजसिको के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में आयात-निर्यात हेतु कन्टेनरो की भारी कमी हो गई थी। जिससे राज्य का निर्यात भी प्रभावित हुआ है। लेकिन डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन से कंटेनरों की उपलब्धता से समय पर विभिन्न उत्पादों का निर्यात किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राजसिको राज्य में छोटे उद्योगों को निर्यात में मदद करने की दिशा में काम कर रहा है और डबल स्टैक ट्रेन के शुरू होने से इस प्रक्रिया को और गति मिलेगी।
शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन आरंभ होने से राज्य के निर्यातको को कम लागत पर अपने माल को निर्यात करने की सुविधा उपलब्ध होगी। लगभग दो वर्षों से चल रही कंटेनर की कमी से निजात मिलेगी। साथ ही राज्य के निर्यातकों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि राजसिको के द्वारा पहली बार आई.सी.डी. सांगानेर जयपुर के लिए रेल मार्ग से कंटेनर परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। राजसिको के आई.सी.डी. जोधपुर द्वारा एक वर्ष पूर्व ही रेल परिवहन की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है।
शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन आरंभ होने से राज्य के निर्यातको को कम लागत पर अपने माल को निर्यात करने की सुविधा उपलब्ध होगी। लगभग दो वर्षों से चल रही कंटेनर की कमी से निजात मिलेगी। साथ ही राज्य के निर्यातकों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि राजसिको के द्वारा पहली बार आई.सी.डी. सांगानेर जयपुर के लिए रेल मार्ग से कंटेनर परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। राजसिको के आई.सी.डी. जोधपुर द्वारा एक वर्ष पूर्व ही रेल परिवहन की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें